फुटबॉल लीग मैच में टाउन क्लब के नहीं पहुंचने पर सुजावलपुर को मिला वॉक ओवर

फुटबॉल लीग मैच में टाउन क्लब के नहीं पहुंचने पर सुजावलपुर को मिला वॉक ओवर

By BIRENDRA KUMAR SING | August 27, 2025 12:21 AM

मुंगेर. रविंद्र प्रसाद सिंह मुंगेर जिला फुटबॉल लगी के सुपर लीग मैच में मुंगेर टाउन क्लब टीम के नहीं पहुंचने पर सुजावलपुर फुटबॉल क्लब को वॉक ओवर दे दिया गया. जबकि लीग का शेष बचे एक मैच इटरी बनाम गालिमपुर के बीच खेला गया. जो गोल रहित बराबरी पर समाप्त हुआ. बताया जाता है कि पोलो मैदान में सुपर लीग का मुंगेर टाउन क्लब बनाम सुजावलपुर के बीच खेला जाना था. लेकिन टाउन क्लब की टीम नहीं पहुंची और सुजावलपुर को वॉक ओवर दे दिया गया. इधर इटहरी क्लब के सचिव के माता के निधन हो जाने के कारण लीग एक एक मैच शेष रह गया था. जो आज पोलो मैदान में इटहरी और गालीमपुर के बीच खेला गया. दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया. लेकिन दोनों टीमों का सभी मूवमेंट असफल हो गया. यह मैच गोल रहित समाप्त हुआ. अंत में निर्णायक मंडली द्वारा मैच को ड्रा घोषित किया गया. मंगलवार को सुपर लीग का अंतिम मैच है पोलो मैदान में शीतलपुर क्लब बनाम नौजवान क्लब वरदह के बीच खेला जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है