राज्यस्तरीय योग बालिका प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृत

प्रेक्षागृह एवं इंडोर स्टेडियम में चल रहे तीन दिवसीय राज्य स्तरीय बालिका योग प्रतियोगिता शनिवार को संपन्न हो गया.

By BIRENDRA KUMAR SING | December 6, 2025 6:38 PM

मुंगेर. बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना एवं जिला प्रशासन मुंगेर के संयुक्त तत्वावधान में प्रेक्षागृह एवं इंडोर स्टेडियम में चल रहे तीन दिवसीय राज्य स्तरीय बालिका योग प्रतियोगिता शनिवार को संपन्न हो गया. तीन वर्ग अंडर 14, 17 एवं 19 में बेहतरीन प्रदर्शन के बल पर विजेता बनी बालिका खिलाड़ियों को एडीएम आपदा संजय कुमार सिन्हा, जिला खेल पदाधिकारी कमल कुमार एवं जिला कला संस्कृति पदाधिकारी सुकन्या ने ट्रॉफी एवं सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया. परंपरागत योगासन सिंगल में अंडर-14 की वान्या सिन्हा, अंडर-17 में आंचल कुमारी, अंडर-19 में साक्षी रानी ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया, जबकि कलात्मक योगासन सिंगल के अंडर-14 नंदनी कुमारी सारण डिविजन, अंडर-17 सौम्या जुबेर सारण डिविजन, अंडर-19 में रिया राय मुंगेर डिविजन ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया. इसी तरह कलात्मक योगासन पेयर के अंडर-14 में अन्नया कुमारी व स्तुति कुमारी तिरहुत डिविजन, अंडर-17 में लक्की कुमारी व स्मृति कुमारी तिरहुत डिविजन ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया, जबकि तालबद्ध योगासन पेयर के अंडर-14 में अन्नया कुमारी एवं स्तुति कुमारी तिरहुत डिविजन, अंडर-17 में लक्की कुमारी व स्मृति कुमारी एवं अंडर-19 में रोशनी कुमारी एवं रितिका कुमारी की जोड़ी सारण डिविजन ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है