वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागी हुए सम्मानित

वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागी हुए सम्मानित

By RANA GAURI SHAN | December 18, 2025 10:20 PM

संग्रामपुर. पीजे इंटरनेशनल स्कूल, चंदनियां संग्रामपुर के प्रांगण में बुधवार को दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हो गया. समापन समारोह के मौके पर प्रतियोगिता अव्वल प्रतिभागियों को रजत व कांस्य पदक एवं शील्ड देकर सम्मानित किया गया. प्रतियोगिता के बाधा दौड़, रिले रेस, कुर्सी दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद, खो-खो, कबड्डी, क्रिकेट, गणित दौड़ के साथ 50 मीटर, 100 मीटर, 200 मीटर एवं 400 मीटर दौड़ जैसे स्पर्धाओं में स्कूली बच्चों ने अपने कौशल का अनुशासन एवं टीम भावना के साथ प्रदर्शित किया. प्रतियोगिता में शिवाजी हाउस प्रथम, रानी लक्ष्मीबाई हाउस द्वितीय और सुभाष चंद्र बोस हाउस तृतीय स्थान पर रहे. प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को शील्ड, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को रजत एवं कांस्य पदक देकर सम्मानित किया गया. समारोह में संग्रामपुर थाना के एसआई धनंजय कुमार, लोजपा के प्रदेश सचिव रविंद्र पासवान, विद्यालय के भूतपूर्व प्राचार्य उमेश चंद्र सिंह, निदेशक फुलेंद्र झा, प्राचार्य उर्मिला कुमारी, उप-प्राचार्य एससी झा सहित शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है