नियमित रूप से क्लास कर शिक्षकों की बातों को आत्मसात करें विद्यार्थी : जिला जज
आरडी एंड डीजे कॉलेज ऑडिटोरियम में मनाया गया कॉलेज का 127वां स्थापना दिवस
आरडी एंड डीजे कॉलेज ऑडिटोरियम में मनाया गया कॉलेज का 127वां स्थापना दिवस
प्रतिनिधि, मुंगेर.विद्यार्थी नियमित रूप से कक्षा में हिस्सा लें और शिक्षकों की बातों को ध्यान से सुनें. क्योंकि शिक्षकों के अनुभव का एक्सपोजर आपको मिलेगा, जो आपके भविष्य निर्माण में हमेशा सहायक होगा. उक्त बातें मुंगेर के जिला एवं सत्र न्यायाधीश आलोक गुप्ता ने गुरुवार को आरडी एंड डीजे कॉलेज के सभागार में कॉलेज के 127वें स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते हुए कही. समारोह का शुभारंभ जिला एवं सत्र न्यायाधीश आलोक गुप्ता, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव दिनेश कुमार, कॉलेज के प्राचार्य प्रो प्रभात कुमार, प्रो मंजू कुमारी, प्रो रंजन सिंह तथा प्रो विद्या कुमार चौधरी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.
जिला जज ने कहा कि यह कॉलेज अपनी ऐतिहासिकता, गौरवशाली परंपरा, ज्ञान-विज्ञान व शिक्षण के लिए जाना जाता रहा है. इसमें लगातार गुणोत्तर अभिवृद्धि हो इसी का समुन्नत प्रयास यहां के प्राध्यापक निरंतर करते रहें. मैं महाविद्यालय के विद्यार्थियों से दो बातें कहना चाहता हूं, जो बातें हमारे पिता ने हमसे कही और हम भी अपने बच्चों को बताते हैं. पहला यह कि प्रत्येक विद्यार्थी नियमित क्लास करें और अपने प्राध्यापकों से निरंतर सीखें व ज्ञान का अर्जन करें. दूसरी बात यह कि आप अपने विषय का ज्ञानार्जन तो करें ही. इसके साथ ही महाविद्यालय में एक्सट्रा कैरिकुलम में सम्मिलित होकर अपने व्यक्तित्व के विकास के साथ रोजगार के नये-नये अवसर भी अपने लिए विकसित कर सकते हैं. इसमें महाविद्यालय का संपूर्ण सहयोग प्राप्त करें.कॉलेज में कई महान विभूतियों का हुआ है आगमन
कॉलेज के प्राचार्य प्रो प्रभात कुमार ने कहा कि यह महाविद्यालय इसलिए विशेष और महत्वपूर्ण है, क्योंकि यहां देशभर के महान, प्रतिष्ठित व ख्यातिलब्ध विभूति आये हैं. विजय लक्ष्मी पंडित, प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेन्द्र प्रसाद, जाकिर हुसैन, जयप्रकाश नारायण, विनोबा भावे, कर्पूरी ठाकुर, रामवृक्ष बेनीपुरी, रामधारी सिंह दिनकर, शिवपूजन सहाय सहित राज्य के अधिकांश राज्यपाल, उच्च न्यायालय पटना के कई न्यायाधीश, बिहार सरकार के अनेकों प्रबुद्ध शीर्षस्थ पदाधिकारी, ख्यातिलब्ध बुद्धिजीवी एवं साहित्यकारों का इस कॉलेज प्रांगण में समय-समय पर आना हुआ है, जो इसके गौरवशाली, ऐतिहासिक, सांस्कृतिक परंपरा की समृद्धि को रेखांकित करता है. कार्यक्रम का संचालन डाॅ रविश कुमार ने किया. कार्यक्रम में एमयू के परीक्षा नियंत्रक प्रो अमर कुमार, प्रो संजय कुमार, प्रो गोपाल प्रसाद चौधरी, डाॅ मयंक मधुकर, डाॅ संतोष कुमार सिंह, डाॅ प्रियरंजन तिवारी, डाॅ सूरज कोनार, डाॅ विश्वजीत विद्यालंकार, प्रो सुधीर कुमार, अशर्फी यादव मुख्य रूप से मौजूद थे.नकली ब्रह्मज्ञान पुस्तक का हुआ लोकार्पण
मुंगेर. कार्यक्रम के दौरान आरडी एंड डीजे कालेज के ही संस्कृत विभाग के सहायक प्राध्यापक डाॅ कृपाशंकर पांडेय की रचित पुस्तक नकली ब्रह्मज्ञान का लोकार्पण किया गया. इसका लोकार्पण प्राचार्य प्रो प्रभात कुमार, प्रो विद्या कुमार चौधरी, प्रो मंजू कुमारी तथा प्रो रंजना सिंह ने संयुक्त रूप से किया. इस पुस्तक पर डाॅ अवनीश चंद्र पांडेय ने आलोचनात्मक चर्चा की. लेखक डाॅ कृपाशंकर पांडेय ने कहा कि ज्ञान अनंत है. इसका कभी अंत नहीं होता. जिसे शब्दों में व्यक्त किया जा सके, वह ज्ञान नकली है. इस पुस्तक में दर्शन, आध्यात्म, विज्ञान आदि का सम्मिश्रण है.सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति ने बांधा समां
मुंगेर. स्थापना दिवस पर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी. छात्राओं की मनमोहक प्रस्तुति ने कार्यक्रम का समां बाध दिया. इस क्रम में स्वागत गान व स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया. इसके बाद संस्कार राज ने राग गायन, सोनाली व ग्रपु ने आजू मिथिला नगरिया पर समूह नृत्य प्रस्तुत किया. वहीं दूसरी ओर राजीव व ग्रुप ने योगा नृत्य की प्रस्तुति दी. इसके बाद संस्कार राज व लव कुमार ने गजल प्रस्तुत किया तथा नेहा ने एकल नृत्य प्रस्तुत किया. इसके अतिरिक्त एनसीसी कैडेटों ने पर्यावरण संरक्षण पर मूक-अभिनय तथा सोनाली व ग्रुप ने रघुकुल रीति सदा चली आयी, पर समूह नृत्य व पद्माक्षी तथा नंदिनी ने सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किया.खेल परिषद कार्यालय का किया उद्घाटन
मुंगेर. मुख्य समारोह से पहले प्राचार्य प्रो प्रभात कुमार ने कॉलेज खेल परिषद के नये कार्यालय का शुभारंभ किया. इसके पूर्व बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से प्रकाशित इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणाम में बेहतर प्रदर्शन करने वाले कॉलेज के विद्यार्थियों साहिल कुमार तथा अंशु प्रिया के अलावा योग में राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व करने वाले राजीव रंजन, क्रिकेट में राज्य स्तर पर प्रतिनिधित्व करने के लिए प्रशांत कुमार, अंतर विश्वविद्यालय एथलेटिक्स टूर्नामेंट में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए लाडली कुमारी, वालीबाल व एथलेटिक्स टीम के कप्तान अमन कुमार, राज्य स्तरीय विकसित भारत युवा संसद-2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए अनुष्का श्री और शिवानी प्रियदर्शी को सम्मानित किया. इसके अतिरिक्त विश्वविद्यालय स्तर पर 2024 में विशेष योगदान के लिए आकांक्षा और आयुषी को सम्मानित किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
