परीक्षा फीस कम करने की मांग को लेकर जारी रहा छात्रों का प्रदर्शन, कॉलेजों में कक्षाएं प्रभावित

छात्रों पर अनावश्यक आर्थिक बोझ न पड़े. विश्वविद्यालय द्वारा छात्रों से परीक्षा शुल्क के साथ औपबंधिक प्रमाण पत्र एवं प्रवजन प्रमाण पत्र का शुल्क अग्रिम रूप से लिया जा रहा है.

By RANA GAURI SHAN | December 16, 2025 6:43 PM

– अभाविप कार्यकर्ताओं ने विश्वविद्यालय मुख्यालय के समक्ष फूंका कुलपति का पुतलाफोटो संख्या –

मुंगेर

————————-

मुंगेर विश्वविद्यालय द्वारा सत्र 2025-29 स्नातक सेमेस्टर-1 परीक्षा फीस के रूप में 1,100 रूपये लिये जाने के विरोध में अभाविप कार्यकर्ताओं और छात्रों का प्रदर्शन विभिन्न कॉलेज में मंगलवार को भी जारी रहा. इस दौरान छात्र नेताओं द्वारा विश्वविद्यालय मुख्यालय के समक्ष कुलपति का पुतला भी दहन किया गया. इधर धरना प्रदर्शन के लिये मंगलवार को भी अधिकांश कॉलेजों में शैक्षणिक कार्य बाधित रहा. जिसके कारण विद्यार्थी परेशान रहे.

अभाविप एसएफएस क्षेत्रीय संयोजक सनी कुमार ने बताया कि छात्र नेता कन्हैया एवं नगर मंत्री सचिन के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं से जुड़ी विभिन्न समस्याओं को लेकर पूर्व में ही कुलपति को दिया गया था. जिसमें विश्वविद्यालय में सेमेस्टर प्रणाली के अंतर्गत इंटर्नशिप से संबंधित शुल्क को लेकर छात्रों में असमंजस की स्थिति बनने तथा सत्र 2025- 29 स्नातक सेमेस्टर-1 के छात्रों से परीक्षा शुल्क के नाम पर 1100 रुपया लिया जा रहा है. जो की पूर्व में 600 रूपये था, ताकि छात्रों पर अनावश्यक आर्थिक बोझ न पड़े. विश्वविद्यालय द्वारा छात्रों से परीक्षा शुल्क के साथ औपबंधिक प्रमाण पत्र एवं प्रवजन प्रमाण पत्र का शुल्क अग्रिम रूप से लिया जा रहा है. इसे लेकर आश्वासन दिया था कि अग्रिम शुल्क नहीं लिया जाएगा, लेकिन विद्यार्थी परिषद के मांगों को विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा लागू नहीं किया गया और विद्यार्थियों पर आर्थिक बोझ डाल दिया गया. उन्होंने कहा कि अगर विद्यार्थी परिषद की मांग को पूरी नहीं की जाती है तो विद्यार्थी परिषद अपना आंदोलन चरणबद्ध रखेगा. मौके पर रोहित कुमार, दीपक कुमार, पीयूष कुमार, अनुराग कुमार, अंकित कुमार, हर्ष कुमार, राघव कुमार, रितिक कुमार, अंकित, रोहित आदि मौजूद थे.

कॉलेज में शैक्षणिक कार्य प्रभावित, परेशान रहे विद्यार्थी

परीक्षा फीस कम करने की मांग को लेकर लगातार दो दिनों से चल रहे छात्रों के आंदोलन के कारण कॉलेजों में शैक्षणिक कार्य पूरी तरह बाधित हो गया है. जबकि इस दौरान कक्षा या अन्य कार्य के लिये कॉलेज पहुंचने वाले विद्यार्थिों को निराश होकर वापस लौटना पड़ रहा है. हद तो यह है कि दो दिनों से कॉलेजों में शैक्षणिक कार्य प्रभावित होने के बावजूद विश्वविद्यालय प्रबंधन मामले को लेकर अबतक मौन बना है. इधर मंगलवार को भी आरडी एंड डीजे कॉलेज, बीआरएम कॉलेज तथा जेएमएस कॉलेज में शैक्षणिक कार्य प्रभावित रहने के कारण विद्यार्थी परेशान रहे.

———————————

बॉक्स

———————————–

सीनेट सदस्य ने समस्या को दूर करने का किया मांग

मुंगेर

अभाविप के पूर्व जिला संयोजक सह एमयू के सीनेट सदस्य अभिषेक कुमार बमबम ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर मुंगेर विश्वविद्यालय प्रशासन से मांग की है कि छात्रों के गतिरोध को छात्र प्रतिनिधि के संग वार्ता कर छात्र की समस्याओं को दूर किया जाए. उन्होंने विश्वविद्यालय से मांग किया है कि एक कमिटी बना कर छात्र प्रतिनिधि से वार्ता कर उनकी समस्याओं को सुन उसमें सकारात्मक पहल करें. पिछले दो दिनों से मुंगेर विश्वविद्यालय के सभी महाविद्यालयों में कक्षाएं और दूर दराज से आए छात्रों का कार्य बाधित हो रहा है. जिससे लगातार सभी को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने छात्र संगठनों को भी धैर्य और संयम बनाए रखने की अपील की है, ताकि दूर दराज से आए हुए छात्रों एवं विश्वविद्यालय के छात्रों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है