एसएससी शीतलपुर ने यंग स्टार मुबारकचक को किया पराजित

जिला फुटबॉल लीग जारी

By BIRENDRA KUMAR SING | August 17, 2025 12:44 AM

मुंगेर. रविंद्र प्रसाद सिंह मुंगेर जिला फुटबॉल लीग में शुक्रवार को स्वतंत्रता दिवस के दिन एसएससी शीतलपुर की टीम ने यंग स्टार मुबारकचक को 5-1 से पराजित कर दिया. शीतलपुर मैदान में हुए मुकाबले में शीतलपुर टीम की कप्तानी जिलाधिकारी निखिल धनराज कर रहे थे और बेहतरीन प्रदर्शन को लेकर उन्हें मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. मैच की शुरुआत दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने बेहतरीन अंदाज में की, लेकिन खेल के 17वें मिनट में ही जिलाधिकारी के अच्छे पास पर निलेश कुमार ने शीतलपुर टीम के लिए पहला गोल कर दिया. दूसरा गोल खेल के 27वें मिनट में रोहन कुमार व तीसरा गोल क्रॉस बार से जिलाधिकारी की बाल रिटर्न होने पर निलेश कुमार ने किया. खेल के 55 वें मिनट में मुबारकचक की तरफ से मो साहब ने पहला गोल किया. शीतलपुर की ओर से अनुराग कुमार ने खेल के अंतिम क्षण में दो गोल किया. इस तरह शीतलपुर की टीम ने 5-1 से मैच जीत लिया. खेल समाप्ति पर जिलाधिकारी को मुंगेर फुटबॉल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष पूर्वेंदु नारायण ने चादर भेंट किया. जबकि सचिव ने भवेश कुमार ने डीएम को मैन ऑफ द मैच की ट्रॉफी प्रदान की. सचिव ने बताया कि मुंगेर के फुटबॉल इतिहास में यह पहला मौका है, जब जिलाधिकारी किसी टीम से रजिस्टर्ड होकर टूर्नामेंट में टीम की कप्तानी कर रहे हैं. निर्णायक मंडली में राहुल कुमार, अजय कुमार, मनीष कुमार और सुनील शर्मा शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है