हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं होने पर एसपी ने लापरवाह खड़गपुर थानाध्यक्ष को किया निलंबित

कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतना खड़गपुर थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मिश्रा को भारी पड़ गया

By BIRENDRA KUMAR SING | November 29, 2025 6:29 PM

मृतक के परिजन सहित अन्य पीड़ित लगातार थानाध्यक्ष की शिकायत लेकर पहुंच रहे थे एसपी के पास

मुंगेर. कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतना खड़गपुर थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मिश्रा को भारी पड़ गया. पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने शनिवार को तत्काल प्रभाव से उनको निलंबित कर दिया है. उन पर यह कार्रवाई हत्या मामले के अनुसंधान में शिथिलता बरतने, हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं करने, वरीय अधिकारियों के निर्देशों को पालन नहीं करने और कार्य के प्रति उदासीनता बरतने जैसे गंभीर आरोप में की गयी है.

पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने बताया कि खड़गपुर थाना क्षेत्र के दुलारपुर गांव में एक व्यक्ति को मारपीट कर बुरी तरह से घायल कर दिया था. जिसकी दूसरे दिन ही इलाज के दौरान मौत हो गयी थी. मामले में मृतक के परिजनों ने नौ लोगों को नामजमद किया था. सभी फरार चल रहे हैं. जबकि खड़गपुर थाना क्षेत्र में ही एक स्कूल के हॉस्टल में बच्चे की मौत मामले में हत्या की प्राथमिकी दर्ज हुई थी. जिसमें अबतक हास्टल संचालक फरार है. मृतक के परिजन उनसे लगातार मिलकर शिकायत कर रहे थे कि थानाध्यक्ष कार्रवाई नहीं कर रहे हैं. एसपी ने बताया कि उन्होंने खुद कई बार खड़गपुर थानाध्यक्ष को कांडों का अविलंब अनुसंधान पूरी कर फरारियों की गिरफ्तारी करने का निर्देश दिया. बावजूद खड़गपुर थानाध्यक्ष कार्य के प्रति लापरवाह बने रहे. कई मौका मिलने के बावजूद जब उन्होंने अपने कार्यशैली में सुधार नहीं किया तो अंतत: एसपी ने खड़गपुर थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मिश्रा पर निलंबन की कार्रवाई कर डाली.

इन मामलों में नप गये खड़गपुर थानाध्यक्ष

पांच नवंबर को दुलारपुर गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई थी. एक पक्ष से 65 वर्षीय वृद्ध नंदकेश्वर मंडल घायल हो गये थे. उनके पेट के आर-पास खंती हो गयी थी. छह नवंबर को चुनाव के दिन सदर अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. इस मामले में मृतक नंदकेश्वर मंडल के पुत्र रामकुमार मंडल ने खड़गपुर थाना में आवेदन देकर हत्या का मामला दर्ज कराया है. जिसमें गांव के ही गुलशन कुमार, वकील मंडल,सुनील मंडल ,शंभू मंडल, छबिया देवी सहित नौ लोगों को नामजद किया था. लेकिन अबतक इस मामले में एक भी गिरफ्तारी नहीं हुई. जबकि 13 नवंबर को खड़गपुर थाना क्षेत्र के नगर के कंटिया बाजार स्थित संत टेरेसा सेमिनरी आवासीय विद्यालय के हॉस्टल में रह रहे नौ वर्षीय छात्र साहिल की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गयी थी. परिजनों ने स्कूल प्रबंधन पर हत्या का आरोप लगा कर खूब हंगामा किया था. इस मामले में एसपी के निर्देश पर भी अबतक कार्रवाई नहीं हुई. अब भी हॉस्टल संचालक फरार है. पांच दिन पूर्व भी मंगलवार को उषा देवी ने एसपी को आवेदन देकर खड़गपुर थानाध्यक्ष पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया था. उसके साथ वर्ष 2024 में धोखाधड़ी कर एसबीआई खड़गपुर शाखा से 14 चेक के माध्यम से जालसाजी कर 15 लाख 64 हजार रुपये की अवैध निकासी की गयी थी. एसपी के हस्तक्षेप के बाद एक अगस्त 2025 को प्राथमिकी दर्ज हो सकी थी. इस मामले के अनुसंधान में भी खड़गपुर थानाध्यक्ष शिथिलता बरत रहे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है