जमालपुर स्टेशन के लाइन नंबर 3 पर बदली जा रही स्लीपर, ट्रेनों के परिचालन में होगी सुविधा
यात्री ट्रेन का परिचालन प्रभावित नहीं होगा.
जमालपुर जमालपुर रेलवे स्टेशन पर रेलवे ट्रैक के कंक्रीट स्लीपर बदलने का काम जल्द आरंभ हो जाएगा. रेल प्रशासन द्वारा बुधवार को ही कंक्रीट स्लीपर उपलब्ध करा दिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार स्लीपर बदल देने के बाद ट्रेनों की रफ्तार में भी बढ़ोतरी हो सकती है. यहां प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्तमान में स्टेशन के तीन नंबर लाइन के कंक्रीट स्लीपर को बदली किया जाएगा. यह कंक्रीट स्लीपर काफी पुराने हो चुके हैं. इन कंक्रीट स्लीपर को नए स्लीपर से बदला जाएगा. यह काम एक से दो दिन में आरंभ हो जाएगा. रेलवे के अधिकारियों द्वारा बताया गया कि जमालपुर स्टेशन के लाइन नंबर तीन पर लगभग 800 मीटर का रेलवे ट्रैक को दुरुस्त किया जाना है. जिसमें लगभग 1200 स्लीपर का उपयोग किया जाएगा और सभी स्लीपर को बदल दिए जाएंगे. इसको लेकर ब्लॉक भी लिया जाएगा, परंतु इससे यात्री ट्रेन का परिचालन प्रभावित नहीं होगा. बताया गया कि इस रेल खंड का पिछले दिनों डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता ने जमालपुर से धनौरी तक मालदा रेल मंडल सीमा क्षेत्र के रेलवे ट्रैक का निरीक्षण किया था. निरीक्षण के क्रम में जहां कमी देखी गई. वहां उसे दुरुस्त करने का उन्होंने निर्देश दिया था. इसी सिलसिले में ट्रैक की क्षमता गुणवत्ता और मानक को स्थापित करने का निर्देश मिला था. इस कार्य को अंजाम देने के लिए ट्रैक रिन्यूअल मिशन की भी आवश्यकता पड़ेगी. यह मशीन पुराने कंक्रीट स्लीपर को निकाल कर उसकी जगह नया कंक्रीट स्लीपर लगाएगी. जो की काफी पुराने हो चुके हैं. एक स्थानीय रेल अधिकारी ने बताया कि इस रेल खंड पर जहां-जहां रेलवे ट्रैक कंक्रीट स्लीपर के कारण मानक मापदंड के अनुसार नहीं है. वहां कंक्रीट स्लीपर बदली की जाएगी, क्योंकि अभी इस रेल खंड पर ट्रेनों की रफ्तार 110 किलोमीटर प्रति घंटा है. जिसे बढ़ाकर 130 किलोमीटर प्रति घंटा किया जाएगा. इसे लेकर डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता ने बताया कि जमालपुर स्टेशन पर तीन नंबर लाइन में लगे स्लीपर को बदलने का निर्देश दिया गया है. जिसका कार्य प्रगति पर है. इससे ट्रेन परिचालन ज्यादा संरक्षित और सुरक्षित हो जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
