जिला फुटबॉल लीग में शीतलपुर ने नौवागढ़ी को 10-0 से किया पराजित

लीग के दूसरे मैच में नवटोलिया ने उभ्भी वनवर्षा को 3-0 से हराया

By BIRENDRA KUMAR SING | August 14, 2025 12:15 AM

मो अरबाज ने किया हैट्रिक गोल

मुंगेर. स्व रविंद्र प्रसाद सिंह जिला फुटबॉल लीग का अलग-अलग मैदान में बुधवार को दो मैच खेला गया. पहले मैच में मो अरबाज के हैट्रिक गोल से शीतलपुर क्लब ने नौवागढ़ी को 10-0 से पराजित किया. जबकि दूसरे मैच में नवटोलिया ने उभ्भी वनवर्षा को 3-0 से पराजित किया.

शीतलपुर मैदान में नौवागढ़ी का मुकाबला शीतलपुर से हुआ. इसमें नौवागढ़ी टीम के खिलाड़ी शीतलपुर टीम के सामने पूरी तरह से लाचार दिखे. शीतलपुर के खिलाड़ी एक के बाद एक गोल करते चले गये और टीम को 10-0 से जीत दिला दी. शीतलपुर की ओर से मो अरबाज ने चार गोल किया. जबकि रोहन कुमार ने दो, नीलेश कुमार ने दो, राहुल कुमार व मो दानिश ने एक-एक गोल किये. मो अरबाज को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. निर्णायक मंडली में अजय कुमार, सुनील शर्मा, सुधांशु कुमार और मो सलाम शामिल थे. लीग का दूसरा मैच हवाई अड्डा मैदान नौलक्खा में खेला गया. इसमें नवटोलिया फुटबॉल क्लब ने उभ्भी वनवर्षा फुटबॉल क्लब को 3-0 से पराजित कर दिया. नवटोलिया की और से जर्सी नंबर-6, जर्सी नंबर-8 ,जर्सी नंबर-11 ने गोल किया. निर्णायक मंडली में मनीष कुमार, संतोष कुमार, शुभम कुमार एवं राम रक्षा यादव शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है