फिल्मफेयर ओटीटी अवार्ड से सम्मानित हुआ मुंगेर का बेटा सत्यंशु

फिल्मफेयर ओटीटी अवार्ड से सम्मानित हुआ मुंगेर का बेटा सत्यंशु

By BIRENDRA KUMAR SING | December 21, 2025 10:08 PM

मुंगेर शहर के बिंदवाड़ा गांव का रहने वाला है सत्यंशु, पहले भी मिल चुका है कई सम्मान मुंगेर. मुंबई में आयोजित छठे फिल्मफेयर ओटीटी अवॉर्ड्स सेलिब्रशन व इंडियन टेलीविजन अवार्ड समारोह में सत्यंशु सिंह ने तीन अवार्ड अपने नाम कर मुंगेर जिला का नाम रौशन किया. उनको यह अवार्ड वेव सीरीज ब्लैक वारंट के लिए दिया गया. माया नगरी मुंबई में इनके सम्मानित होने पर मुंगेर के लोगों ने हर्ष व्यक्त किया. उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. मुंगेर शहर के सत्यंशु सिंह कासिम बाजार थाना क्षेत्र के बिंदवाड़ा निवासी त्रिलोक सिंह के बड़े पुत्र है, जिनकी शिक्षा मुंगेर नेट्रोडम एकेडमी व रामकृष्ण मिशन देवघर में हुई. इसके बाद उन्होंने एमबीएस कर सेना में नोकरी की. लेकिन उनका मद वहां नहीं लगा. उन्होंने सेना की नौकरी छोड़ फिल्मी दुनिया में कूद पड़े व स्क्रीप्ट लिखने लगे, जिसके बाद उनका कदम बॉलीवुड में लगातार बढ़ते चला गया. तीन-तीन अवार्ड जीत कर उन्होंने साबित कर दिया कि गांव व मुहल्ले से भी प्रतिभा निकल कर खुद को स्थापित कर सकता है. सत्यंशु को वेव सीरीज के लिए बेस्ट स्टोरी, बेस्ट स्क्रीनप्ले व बेस्ट डायलॉग का अवार्ड मिला है. इससे पहले भी सत्यंशु को फिल्म जगत में काम करने पर पुरस्कार मिल चुका है. वर्ष 2013 में लघु फिल्म तमाश के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार इनको मिला. 2021 में फीचर फिल्म चिंटू का बर्थडे के लिए इन्हें बेस्ट स्क्रीनप्ले का डिजिटल अवार्ड मिला. पेशे से डॉक्टर लेकिन मन से राइटर सत्यंशु ने भले ही एमबीबीएस की पढ़ाई की हो, लेकिन उनकी नजर हमेशा समाज की संवेदनशील मुद्दों पर ही केंद्रित है. महमूद आलम, संजय कुमार सिंह, सुदीप कुमार गुप्ता, राम गोपाल शर्मा ने कहा कि छोटे शहर मुंगेर से मुंबई की चकाचौंध में अपनी प्रतिभा के दम पर लगातार बॉलीवुड दिग्गजों को अचंभित करने वाले सत्यंशु पर पूरे मुंगेर वासी को गर्व है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है