प्ले-ग्रुप में सांची, एलकेजी में आर्यांश तो यूकेजी में ईशान रहे प्रथम

नगर के सिटी प्राइड एकेडमी में शनिवार को फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

By ANAND KUMAR | November 29, 2025 10:30 PM

हवेली खड़गपुर.

नगर के सिटी प्राइड एकेडमी में शनिवार को फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. विद्यालय के संचालक मनीष कुमार के मार्गदर्शन और प्राचार्य नीतेश रंजन के निर्देशन में आयोजित प्रतियोगिता में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने अपनी रचनात्मकता और प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया. संचालन शायना खान ने किया. प्रतियोगिता के प्ले-ग्रुप में प्रथम पुरस्कार सांची प्रिया, द्वितीय तृषा कुमारी और आकृति सिन्हा को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया. एलकेजी में प्रथम पुरस्कार आर्यांश राज, सारांश सिंह द्वितीय एवं मानवेंद्र को तृतीय पुरस्कार दिया गया. यूकेजी वर्ग में ईशान सिन्हा प्रथम, अनामिका शेखर द्वितीय, अदिति आनंद तृतीय स्थान पर रहे. इन सभी प्रतिभागियों को निर्णायक मंडली के सदस्य लक्ष्मी, मनीष कुमार और राखी सिंह ने अंक बांटे. इन सभी अव्वल प्रतिभागियों को अतिथियों ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया और हौसला अफजाई की. कार्यक्रम के दौरान अभिभावकों के बीच म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. जिससे अभिभावक काफी खुश दिखे. मौके पर तुलसी रानी, रानी ठाकुर, प्रसन्नजीत कुमार, दीपक सिंह, विकास कुमार, मोहन प्रकाश सिंह, सुभाष शर्मा, सोनम, निशा, कायनात, डेजी, सुप्रिता, लक्ष्मी रानी, विद्या और सुमन सहित अभिभावकगण मौजूद थे.

विज्ञान प्रदर्शनी में रेड और ब्लू हाउस विजेता

हवेली खड़गपुर. नगर के हेब्रोन मिशन स्कूल में शनिवार को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन बीडीओ प्रियंका कुमारी, प्रसिद्ध चिकित्सक डा. बीडी सिंह, समाजसेवी रेखा सिंह चौहान ने दीप प्रज्जवलित कर किया. प्राचार्य सह निदेशक पीसी प्रसाद के मार्गदर्शन में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में रेड हाउस, येलो हाउस, ग्रीन हाउस और ब्लू हाउस के छात्र-छात्राओं ने आकर्षक माॅडल की प्रस्तुति देकर अतिथियों का मनमोह लिया. प्रदर्शनी में बच्चों ने सोलर प्लांट, मानव हृदय, एटीएम, वाटर ट्रीटमेंट, अर्थक्वेक अलार्म समेत विभिन्न मॉडल का डेमोंस्ट्रेशन के साथ जानकारी दी. प्रदर्शनी में रेड और ब्लू हाउस 21-21 अंकों के साथ संयुक्त रूप से प्रथम, येलो हाउस 20 अंक लेकर द्वितीय और ग्रीन हाउस 17 अंक के साथ तृतीय पुरस्कार हासिल किया. मौके पर दीपक कुमार, अशोक प्रसाद, विनय कुमार, शिशिर कुमार, सिया झा, जय कुमार, मीनू कुमारी, मोनी कुमारी, ममता झा, स्वीटी कुमारी, श्रवण कुमार, शाकिब अख्तर, आजाद खान समेत विद्यालय परिवार के सदस्य एवं गणमान्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है