पानी की समस्या झेल रही ग्रामीण महिलाएं पहुंची अनुमंडल कार्यालय, एसडीओ ने कहा शीघ्र होगा निदान
जमालपुर प्रखंड की इटहरी पंचायत के वार्ड 17 की दर्जनों महिलाएं पानी की समस्या को लेकर शुक्रवार को अनुमंडल कार्यालय पहुंची.
मुंगेर. जमालपुर प्रखंड की इटहरी पंचायत के वार्ड 17 की दर्जनों महिलाएं पानी की समस्या को लेकर शुक्रवार को अनुमंडल कार्यालय पहुंची. जहां एसडीओ सदर कुमार अभिषेक ने महिलाओं की न सिर्फ समस्याओं को सुना, बल्कि समस्या का शीघ्र निदान का आश्वासन दिया. बताया जाता है कि शुक्रवार को इटहरी पंचायत के वार्ड नंबर-17 विजय नगर की दर्जनों महिलाएं सदर अनुमंडल कार्यालय पहुंची. जो इस भीषण गर्मी में पानी की समस्या से निजात के लिए यहां आयी थी. फूलो देवी सहित अन्य महिलाओं ने कहा कि दो साल से हमलोग पानी की समस्या झेल रहे हैं. कभी पानी आता है, तो कभी नहीं आता. अगर पानी आता है तो नल से बूंद-बूंद पानी गिरता है. खाना बनाने, नहाने, कपड़ा धोने के पानी के लिए हमलोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है. जब भी वार्ड सदस्य से शिकायत करते हैं तो उनका साफ कहना होता है कि पानी यहां तक नहीं पहुंच पाता है. महिलाओं ने एसडीओ से मांग किया कि इस भीषण गर्मी में पानी की समस्या से उनलोगों को निजात दिलाया जाये, ताकि पानी के लिए दर-दर भटकना न पड़े. एसडीओ ने महिलाओं को आश्वस्त किया कि पानी की समस्या का शीघ्र निदान होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
