राजद ने उपमुख्यमंत्री का पुतला फूंका व इस्तीफे की मांग की

राजद ने उपमुख्यमंत्री का पुतला फूंका व इस्तीफे की मांग की

By BIRENDRA KUMAR SING | August 1, 2025 12:28 AM

मुंगेर. राजद ने गुरुवार की शाम आजाद चौक पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी का पुतला दहन किया. साथ ही सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी और उनसे इस्तीफा देने की मांग की. कार्यक्रम का नेतृत्व राजद के वरीय नेता श्रीकांत यादव ने किया. राजद नेताओं ने काह कि उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी का पिछले दिनों बिहार विधानसभा में असंवैधानिक कृत्य का प्रदर्शन कया गया. जब नेता विरोधी दल तेजस्वी यादव जनहित के मुद्दे पर चर्चा कर रहे थे तो भाजपाई नेता उपमुख्यमंत्री ने नेता विरोधी दल पर और उनके पारिवारिक सदस्यों के खिलाफ आपत्तिजनक व्यक्तिगत टिप्पणी करना शुरू कर दिया. इस घटना की जितनी भी निंदा की जाय वह कम है. इसी आक्रोश में आज उपमुख्यमंत्री का पुतला दहन करते हुए उनसे इस्तीफे की मांग की गयी. पुतला दहन में प्रो विनय कुमार सुमन, प्रो शिव नारायण यादव, मंटू शर्मा, कौशर फैयाज, कुमार सौरभ जयसवाल, धर्मराज, रितेश पासवान सहित अन्य शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है