ई-साक्ष्य ऐप्स से अनुसंधानकर्ता करेंगे वीडियो रिकॉर्डिंग : एसपी
पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने सोमवार को आदर्श थाना जमालपुर का वार्षिक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने थाना के दस्तावेजों और थाना परिसर का जायजा लिया.
पुलिस अधीक्षक ने आदर्श थाना जमालपुर का किया वार्षिक निरीक्षण
जमालपुर. पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने सोमवार को आदर्श थाना जमालपुर का वार्षिक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने थाना के दस्तावेजों और थाना परिसर का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि निरीक्षण के क्रम में थाने के रख-रखाव और विभिन्न पंजियों का अवलोकन किया गया. केस डिस्पोजल के क्रम में अनुसंधानकर्ता पुलिस अधिकारी से पूछताछ की गयी. अनुसंधानकर्ताओं को जल्दी केस डिस्पोजल करने और अच्छी तरह से अनुसंधान करने का आदेश दिया गया. साथ ही पुलिस विभाग के नए कानून में नई टेक्नोलॉजी का उपयोग किया जाना है. उसके तहत ई-साक्ष्य एप्स में वीडियो रिकॉर्डिंग करने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने बताया कि जमालपुर थाना में सीसीटीएनएस में 24 घंटे में लगातार एंट्री हो रही है. साथ ही रियल टाइम में सेशन डायरी एंट्री हो रही है. इसके अतिरिक्त 112 पुलिस वाहन के रिस्पांस टाइम को लेकर थानाध्यक्ष को निर्देशित किया गया. साथ ही किसी भी पर्व के दौरान थानाध्यक्ष को शांति समिति की बैठक करने, 126 के तहत प्रीवेंटिव एक्शन लेने और सीसीए का प्रस्ताव भेजने संबंधी सभी बिंदुओं पर विचार करने का निर्देश दिया गया. उन्होंने बताया कि रामनवमी के त्योहार को देखते हुए थाना के जितने भी वरीय अधिकारी हैं. वह सब फील्ड में रहेंगे. पुलिस विभाग द्वारा क्यूआरटी का गठन किया गया है. जितने भी संवेदनशील स्थल को चिन्हित किया गया है. वहां पुलिस बल्कि तैनाती रहेगी. मौके पर सदर एसडीपीओ अभिषेक आनंद, जमालपुर सर्किल पुलिस इंस्पेक्टर शिवनारायण मंडल, थानाध्यक्ष राजेश कुमार, निरंजन कुमार आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
