बर्ड फ्लू जांच में हवेली खड़गपुर के तेघरा गांव निवासी चार संदिग्धों की रिपोर्ट निगेटिव

स्वास्थ्य विभाग ने नौ मार्च को तेघरा में कौओं की मौत के बाद बर्ड फ्लू की आंशका को लेकर जांच के लिए भेजा था चार लोगों का सैंपल

By AMIT JHA | April 2, 2025 7:15 PM

स्वास्थ्य विभाग ने नौ मार्च को तेघरा में कौओं की मौत के बाद बर्ड फ्लू की आंशका को लेकर जांच के लिए भेजा था चार लोगों का सैंपल प्रतिनिधि, मुंगेर. नौ मार्च को हवेली खड़गपुर प्रखंड के तेघरा गांव में कौओं की मौत के बाद बर्ड फ्लू की पुष्टि को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने गांव के चार लोगों का सैंपल जांच के लिए पटना भेजा था. इसमें चारों की जांच रिपोर्ट निगेटिव मिली है. हालांकि स्वास्थ्य विभाग द्वारा गांव के चार पॉल्ट्री फॉर्म के मुर्गों का सैंपल भी जांच के लिए भेजा गया है, जिसकी रिपोर्ट अबतक नहीं आयी है. विदित हो कि नौ मार्च को हवेली खड़गपुर प्रखंड के तेघरा गांव में कौओं की मौत के बाद पशुपालन विभाग और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की थी. वहीं जांच के बाद मृत कौओं में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई थी. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने प्रखंड के चार लोगों का सैंपल जांच के लिए लिया था. इसमें 70 वर्षीय सियाराम मंडल, 75 वर्षीय उर्मिला देवी, 22 वर्षीय चंदा कुमारी तथा 13 वर्षीय नतीक कुमार शामिल हैं. इसके अतिरिक्त गांव के चार पॉल्ट्री फॉर्म के मुर्गों का सैंपल जांच के लिए लिया गया था. सभी सैंपल को जांच के लिए पटना भेजा गया था. एसमें चारों लोगों में एच1एन1 तथा एच5एन1 संक्रमण की जांच की गयी. इसकी रिपोर्ट निगेटिव मिली है. हालांकि अबतक पॉल्ट्री फॉर्म के मुर्गों की जांच रिपोर्ट नहीं आयी है. सिविल सर्जन डाॅ विनोद कुमार सिन्हा ने बताया कि हवेली खड़गपुर प्रखंड के तेघरा गांव के चार लोगों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया था. इसकी रिपोर्ट निगेटिव आयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है