profilePicture

अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाकर फुटपाथ कराया खाली, रास्ता हुआ सुगम

नगर पंचायत, तारापुर द्वारा शनिवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया.

By ANAND KUMAR | May 17, 2025 7:50 PM
an image

तारापुर. नगर पंचायत, तारापुर द्वारा शनिवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. स्वच्छता पदाधिकारी कोमल कुमारी के नेतृत्व में नगर पंचायत की टीम ने प्रशासन के सहयोग से तारापुर स्थित मुख्य बाजार क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण को हटाया और फुटपाथ को खाली कराया गया. इस कार्रवाई में तारापुर थानाध्यक्ष राजकुमार एवं पुलिस बल की सक्रिय भूमिका रही. अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान बाजार के फुटपाथों पर किए गए अस्थायी व स्थायी अतिक्रमणों को हटाया गया. वहीं दुकानों के सामने अतिक्रमण कर बनाए गए ढांचे, ठेले और अन्य अवरोधों को हटाकर पैदल यात्रियों के लिए रास्ता साफ किया गया. स्वच्छता पदाधिकारी ने बताया कि नगर की सुंदरता बनाए रखने और आमजनता की सुविधा के लिए यह अभियान जरूरी था. भविष्य में भी यह अभियान जारी रहेगा. नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. स्थानीय नागरिकों ने नगर पंचायत की इस पहल की सराहना की और उम्मीद जतायी कि इस तरह की कार्रवाई नियमित रूप से होती रहेगी. जिससे बाजार क्षेत्र व्यवस्थित और स्वच्छ बना रहे. विदित हो कि तारापुर बाजार लगातार अतिक्रमण के कारण जाम की स्थिति से कराहता रहा है और हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है. वहीं देर संध्या में रात्रि के नौ बजे के बाद धौनी गांव से पुल होते हुए उर्दू चौक तक पुरी तरह जाम लगा रहता है, जिससे आमलोगों को पैदल चलना भी दुभर हो जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version