स्नातक सेमेस्टर-1 में रजिस्ट्रेशन की तिथि समाप्त, कुल 36,051 पंजीयन
मुंगेर विश्वविद्यालय ने तीन सितंबर से अपने सत्र 2025-29 स्नातक सेमेस्टर-1 में नामांकन ले चुके विद्यार्थियों के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आरंभ की थी.
मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय ने तीन सितंबर से अपने सत्र 2025-29 स्नातक सेमेस्टर-1 में नामांकन ले चुके विद्यार्थियों के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आरंभ की थी, जिसकी अंतिम तिथि शनिवार को समाप्त हो गयी. वहीं उक्त सत्र में अंतिम तिथि तक कुल 36,051 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया. बता दें कि विश्वविद्यालय द्वारा उक्त सत्र में नामांकित विद्यार्थियों को तीन से 15 सितंबर तक रजिस्ट्रेशन का समय दिया गया था. इस दौरान विद्यार्थियों को निर्धारित 600 रुपये का शुल्क जमा कर रजिस्ट्रेशन कराने का समय दिया गया. इसके बाद विश्वविद्यालय द्वारा 400 रुपये विलंब शुल्क के साथ तिथि को 20 सितंबर तक विस्तारित कर दिया गया, जिसकी अंतिम तिथि शनिवार को समाप्त हो गयी. वहीं उक्त सत्र में अंतिम तिथि तक कुल 36,051 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया. जिसमें कला संकाय में 30,628, विज्ञान संकाय में 5,064 तथा वाणिज्य संकाय में 359 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया. डीएसडब्ल्यू प्रो महेश्वर मिश्रा ने बताया कि उक्त सत्र में रजिस्ट्रेशन की तिथि को विस्तारित नहीं किया जायेगा. हालांकि सिंडिकेट, सीनेट एवं एकेडमिक काउंसिल में लिये गये निर्णय के अनुसार यदि बाद में रजिस्ट्रेशन का समय दिया जाता है तो उस दौरान एक हजार रुपये विलंब शुल्क लिया जायेगा. हालांकि इसके लिए कुलपति से स्वीकृति मिलने के बाद ही दोबारा रजिस्ट्रेशन का समय दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
