आरडी एंड डीजे कॉलेज राइफल क्लब का हुआ गठन
कॉलेज और मुंगेर राइफल एसोसिएशन के बीच समझौता ज्ञापन पत्र पर हस्ताक्षर 1 दिसंबर 2023 को हुआ था
मुंगेर आरडी एंड डीजे कॉलेज एवं मुंगेर रायफल एसोसिएशन की संयुक्त बैठक गुरूवार को कॉलेज के प्राचार्य कक्ष में हुयी. जिसकी अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य प्रो. प्रभात कुमार ने की. जहां कॉलेज राइफल क्लब का गठन किया गया. प्राचार्य ने बताया कि बैठक में कॉलेज राइफल क्लब का गठन राइफल क्लब हेतु उपविधि (बाॅयलाज) आर्मस एक्ट 1959 नियम 2016 के अंतर्गत तैयार किया गया. कॉलेज और मुंगेर राइफल एसोसिएशन के बीच समझौता ज्ञापन पत्र पर हस्ताक्षर 1 दिसंबर 2023 को हुआ था. उन्होंने बताया कि आरडी एंड डीजे कॉलेज बिहार का पहला ऐसा महाविद्यालय बना है. जिसके के पास अपना शूटिंग रेंज है. गुरूवार को बने बायलॉज के तहत इसमें अधिकतम 25 विद्यार्थियों का नामांकन किया जाना है. जिसमें 50 प्रतिशत छात्राएं होंगी. शूटिंग रेंज के लिए आधारभूत संरचना का विकास किया जाएगा, ताकि यहां पर राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा सके. कॉलेज राइफल क्लब के लिये कुल सात सदस्यों को मनोनित किया गया है. जिसमें क्लब के अध्यक्ष कॉलेज के प्राचार्य प्रो. प्रभात कुमार, उपाध्यक्ष कॉलेज के क्रीडा सचिव डा. मुनींद्र कुमार सिंह, मुंगेर राइफल एसोसिएशन के अवधेश कुमार तथा कॉलेज के एनएसएस पीओ डा. रवीश कुमार सिंह को सचिव, अनिमेष कुमार को कोषाध्यक्ष तथा एनसीसी पदाधिकारी लेफ्टिनेंट डा. प्रभाकर पोद्दार को सदस्य बनाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
