भूमिहीन परिवारों ने मांगों को लेकर किया प्रदर्शन

भूमिहीन परिवारों ने मांगों को लेकर किया प्रदर्शन

By AMIT JHA | December 28, 2025 11:41 PM

हवेली खड़गपुर. उपमुख्यंत्री सम्राट चौधरी के हवेली खड़गपुर झील पर कार्यक्रम में हिस्सा लेने में जाने के दौरान दर्जनों भूमिहीन परिवारों ने अपनी मांगों को लेकर आईबी रोड स्थित एचएस कॉलेज के मुख्य द्वार समीप प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान लोगों ने बताया कि उनका मामला जिला न्यायालय मुंगेर में लंबित है. जिसमें लक्ष्मी देवी सहित अन्य बनाम जिला अधिकारी मुंगेर से संबंधित वाद शामिल है. उन्होंने बताया कि वे वर्षों से भूमिहीन हैं. आजीविका व जीवन-यापन के लिए जमीन अत्यंत आवश्यक है. भूमिहीनों की भूदान की जमीन पर वर्षों से कब्जा चला आ रहा है. यह जमीन हमारे जीवन यापन का साधन है. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि इस जमीन पर किसी भी प्रकार का सरकारी कार्य नहीं किया जाये. यही भूदान की जमीन हमारे आजीविका का साधन है, लेकिन सरकार हमारी भूदान की जमीन को सरकारी उपयोग में लाने की बात कह रही है. जो न्यायोचित नहीं है. इधर प्रदर्शन की जानकारी मिलने पर एसडीपीओ अनिल कुमार और हवेली खड़गपुर पुलिस मौके पर पहुंची और प्रदर्शनकारियों को सकारात्मक आश्वासन देकर प्रदर्शन को समाप्त कराया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है