कार्यपालक पदाधिकारी के रूप में रविशंकर ने संभाला पदभार, विकास की उम्मीद

जनप्रतिनिधियों और स्थानीय नागरिकों के सहयोग से योजनाओं की मजबूत नींव रखी गई

By ANAND KUMAR | October 5, 2025 7:15 PM

नगर पंचायत संग्रामपुर के गठन हुए तीन वर्ष बीत गये, सफाई छोड़ अबतक एक भी विकास का नहीं हुआ कार्य संग्रामपुर नगर पंचायत संग्रामपुर के सातवें कार्यपालक पदाधिकारी के रूप में रविशंकर सिंह ने पदभार ग्रहण किया. मौके पर आयोजित सादे समारोह में निवर्तमान कार्यपालक पदाधिकारी मनीला राज ने उन्हें कार्यभार सौंपा. समारोह में मुख्य पार्षद नीलम देवी, वार्ड पार्षद राजेश केसरी, दीनानाथ यादव, मुकेश कुमार, ममता कुमारी, समाजसेवी नंदकिशोर यादव, अमोद यादव, एसयूसीआई के जिला सचिव कृष्णदेव साह समेत गणमान्य लोग उपस्थित थे. निवर्तमान ईओ मनीला राज ने अपने कार्यकाल को याद करते हुए कहा कि नवगठित नगर पंचायत में विकास कार्यों को दिशा देना चुनौतीपूर्ण था, लेकिन जनप्रतिनिधियों और स्थानीय नागरिकों के सहयोग से योजनाओं की मजबूत नींव रखी गई. उन्होंने विश्वास जताया कि रवि शंकर सिंह के लंबे प्रशासनिक अनुभव से नगर पंचायत को विकास में नई गति मिलेगी. वहीं नवपदस्थापित इओ रवि शंकर सिंह ने कहा कि संग्रामपुर का समग्र विकास मेरी प्राथमिकता होगी. उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं को शत-प्रतिशत धरातल पर उतारना और नागरिकों को समय पर सुविधाएं उपलब्ध कराना मेरा लक्ष्य रहेगा. मौके पर स्वच्छता पदाधिकारी जयप्रकाश, स्वच्छता पर्यवेक्षक गणेश कुमार, गौतम कुमार सहित नगर पंचायत के कर्मी और स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद थे. विदित हो कि नगर पंचायत संग्रामपुर के गठन हुए लगभग तीन वर्ष हो गये, लेकिन सफाई को छोड़कर एक ईंट तक की बुनियाद नहीं रखी गई है. अब जबकि सातवें कार्यपालक पदाधिकारी ने पदभार संभाला है तो नगरवासियों में एक बार फिर विकास की उम्मीद जगी है. लेकिन आगे क्या होगा, यह तो समय ही बतायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है