रेलवे ने शुरू किया नगर परिषद को सर्विस टैक्स का भुगतान, पहले चरण में मिला 27 लाख

रेल इंजन कारखाना जमालपुर ने नगर परिषद को सर्विस टैक्स का भुगतान करना शुरू कर दिया है. जिसे लेकर पहले चरण में नगर परिषद को रेलवे द्वारा 27 लाख की राशि दी है.

By AMIT JHA | May 19, 2025 8:20 PM

जमालपुर. रेल इंजन कारखाना जमालपुर ने नगर परिषद को सर्विस टैक्स का भुगतान करना शुरू कर दिया है. जिसे लेकर पहले चरण में नगर परिषद को रेलवे द्वारा 27 लाख की राशि दी है. जानकारी के अनुसार 5 फरवरी को नगर परिषद ने कारखाना प्रबंधन से टैक्स वसूली के लिए 11.35 करोड़ बकाया के भुगतान का नोटिस जारी किया था, परंतु कारखाना प्रबंधन ने यह कहकर सर्विस टैक्स भुगतान को रोक दिया कि नगर परिषद प्रबंधन ने रेलवे की जमीन की जो मापी करवाई है. वह त्रुटि पूर्ण है. आपत्ति दर्ज कराते हुए रेलवे ने नए सिरे से मापी करने की मांग की थी. जिसके आलोक में नए सिरे से 19 मार्च को दोनों संस्थानों के अधिकारियों की एक बैठक आयोजित की गयी. इस बैठक में रेल इंजन कारखाना की ओर से तत्कालीन असिस्टेंट टाउन इंजीनियर गौतम कुमार, सीनियर अकाउंट ऑफिसर मुकुंद कुमार तथा ऑफिस सुपरीन्टेंडेंट जयप्रकाश शामिल हुए. जबकि नगर परिषद प्रबंधन की ओर से अस्सिटेंट इंजीनियर विवेक कुमार, कार्यालय प्रभारी सह लेखापाल राजीव कुमार और प्रभारी टैक्स दारोगा प्रवीण कुमार शामिल हुए. जिसमें दोनों पक्षों के अधिकारियों के बीच सर्विस टैक्स के रूप में 7.56 करोड़ बकाया भुगतान पर सहमति बनी थी. जिसमें 27 मार्च 2025 को नगर परिषद प्रबंधन द्वारा सर्विस टैक्स भुगतान को लेकर मांग पत्र भेजा गया था. इस मांग पत्र में वित्तीय वर्ष 2017-18 से द्वितीय वर्ष 2024-25 तक की कुल राशि 7 करोड़ 56 लाख 53 हजार 16 रुपए की मांग सर्विस टैक्स के रूप में की गई थी. जिसके तहत रेलवे द्वारा नगर परिषद को 5 करोड़ 29 लाख रुपए का और भुगतान किया जाना है.

रेलवे को भेजे गए सर्विस टैक्स के नोटिस पर अग्रिम राशि के रूप में 27 लाख रुपए का भुगतान हो चुका है. बोर्ड द्वारा शहर के हित में लेने वाले निर्णय के बाद इस राशि का उपयोग किया जाएगा.

विजयशील गौतम, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषदB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है