आज हसनगंज लालखां चौक के समीप नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी करेंगे रात्रि विश्राम, तैयारी तेज
वोटर अधिकार यात्रा की सफलता को लेकर महागठबंधन नेताओं ने झोंकी ताकत, लगातार चला रहे जनसंपर्क अभियान
यात्रा में साथ चल रहे नेताओं के ठहरने के लिए खुले बगीचे में बन रहा टेंट
मुंगेर. वोटर अधिकार यात्रा के दौरान गुरुवार की शाम लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी मुंगेर पहुंच रहे हैं. उनके साथ महागठबंधन के कई कद्दावर नेता भी इस यात्रा में भाग लेने के लिए मुंगेर आ रहे हैं. इनके ठहरने के लिए राष्ट्रीय उच्च पथ-80 लालखां चौक हसनगंज के समीप खुले बगीचे में रात्रि विश्राम को लेकर स्थल को तैयार किया जा रहा है. इधर यात्रा की सफलता को लेकर लगातार शहर से लेकर गांव तक महागठबंधन के नेता जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं.बताया जाता है कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, वीआइपी प्रमुख मुकेश सहनी, भाकपा के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य समेत महागठबंधन के कई प्रमुख नेता गुरुवार की शाम ही मुंगेर पहुंच जाएंगे. हवाई अड्डा मैदान में रात्रि विश्राम के लिए प्रशासनिक अनुमति नहीं मिलने के कारण महागठबंधन के साथियों ने लालखां चौक हसनगंज में अपनी जमीन मुहैया करायी है, जहां पर तैयारी शुरू कर दी गयी है. चारों ओर टिन के चदरा से घेराबंदी की जा रही है. जबकि घेरे के अंदर एक बड़ा टेंट लगाया जा रहा है. वहीं आशियाने में तब्दील कंटेनर भी विश्राम स्थल पर बुधवार की देर रात पहुंच जायेगा. अलग-अलग कंटेनर में राहुल गांधी, तेजस्वी यादव सहित प्रमुख नेता रात्रि विश्राम करेंगे. अन्य नेताओं के आवासन की व्यवस्था टेंट में की गयी है. विदित हो कि कंटेनर में एसी की व्यवस्था की गयी है. इसके अलावा कंटेनर में ही सोने के लिए गद्दे और टॉयलेट भी बने हुए है. गुरुवार की रात राहुल गांधी जहां हसनगंज लालखां चौक पर रात्रि विश्राम करेंगे. वहीं दूसरी ओर शुक्रवार की सुबह चुआबाग बजरंगबली मंदिर से अपनी यात्रा शुरू करेंगे.
महागठबंधन नेताओं ने यात्रा को सफल बनाने में झोंकी ताकत
वोटर अधिकार यात्रा के सफलता को लेकर महागठबंधन के नेताओं ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. जिला यात्रा प्रभारी अर्चना रविदास पिछले कई दिनों से लगातार जनसंपर्क अभियान चला रही हैं. बुधवार को उन्होंने आंबेडकर नगर, नौवागढ़ी समेत आधे दर्जन स्थानों पर जनसंपर्क अभियान चलाया. वहीं कई गांवों में बैठक कर यात्रा में शामिल होने का न्योता दिया. इधर राजद नेता अविनाश कुमार विद्यार्थी उर्फ मुकेश यादव के नेतृत्व में महागठबंधन के नेता लगातार क्षेत्र भ्रमण कर रहे हैं. इसी दौरान बांक काली स्थान में स्थानीय लोगों के साथ बैठक कर यात्रा के बारे में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार चुनाव आयोग से मिलकर हमारे वोटरों की चोरी कर रहे है. बिहार में गरीब, शोषित, पीड़ित, किसान, मजदूरों, अल्पसंख्यक समुदाय के 65 लाख वोटों को काटने की तैयारी हो रही है. इसको लेकर महागठबंधन के नेता वोटर अधिकार यात्रा पर निकले हैं. मौके पर कामरेड दशरथ सिंह, प्रमोद यादव, विनय कुमार सुमन, युगल किशोर, कामरेड लखन कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
