जमालपुर शहर में पूजा स्पेशल सफाई एक्सप्रेस सेवा शुरू

नगर परिषद जमालपुर में शुक्रवार से पूजा स्पेशल सफाई एक्सप्रेस सेवा आरंभ हो गया. इसके तहत शहर के तीन अलग-अलग महत्वपूर्ण सड़कों से कूड़ा उठाने के लिए तीन अलग-अलग वाहन को रवाना किया गया

By DHIRAJ KUMAR | August 22, 2025 10:19 PM

जमालपुर.

नगर परिषद जमालपुर में शुक्रवार से पूजा स्पेशल सफाई एक्सप्रेस सेवा आरंभ हो गया. इसके तहत शहर के तीन अलग-अलग महत्वपूर्ण सड़कों से कूड़ा उठाने के लिए तीन अलग-अलग वाहन को रवाना किया गया है. जो शहर में अपराह्न 2:00 बजे से रात्रि 8:00 बजे तक कचरे का उठाव करेगा. कार्यपालक पदाधिकारी विजयशील गौतम ने बताया कि बारिश के मौसम के दौरान शहर में सफाई व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए यह निर्णय लिया गया है. इसके आलोक में तीन अलग-अलग वाहनों को शहर के तीन अलग-अलग प्रमुख सड़कों की सफाई के लिए रवाना किया गया है. इसमें एक वाहन जमालपुर- मुंगेर मुख्य सड़क मार्ग पर नगर परिषद सीमा तक जाएगा. जबकि दूसरा जुबली वेल चौक से अल्बर्ट रोड होते हुए डीडी तुलसी रोड बड़ी आशिकपुर तक जाएगा. वहीं तीसरा वाहन जुबली वेल से बंशीधर मोड, सदर बाजार, भारत माता चौक, कारखाना गेट संख्या 6 होते हुए नगर परिषद की सीमा फूलका गुमटी तक जाएगा. उन्होंने बताया कि शारदीय नवरात्रि, दीपावली और छठ पूजा तक यह व्यवस्था लागू रहेगी. इसके अतिरिक्त बारिश के मौसम में मच्छर जनित रोग की रोकथाम के लिए नगर परिषद प्रबंधन ने अभियान चलाकर एंटी लार्वा का छिड़काव आरंभ किया है. इसके साथ ही प्रभावित स्थान पर चूना और ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराया जा रहा है. जबकि संध्याकालीन फॉगिंग का काम भी युद्ध स्तर पर जारी है. उन्होंने बताया कि चूना और ब्लीचिंग छिड़काव एंटी लाडवा का छिड़काव और संध्याकालीन फॉगिंग के लिए रोस्टर बनाया गया है. जिसके अनुसार नगर परिषद के सभी वार्ड में छिड़काव किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि पूजा स्पेशल सफाई अभियान के अतिरिक्त दैनिक सफाई और कूड़ा उठाव का काम सुबह 6:00 से अपराह्न 2:00 बजे तक होता है, यदि सड़क पर कहीं भी कूड़ा कचरा बिखरा हो तो नगर परिषद के टोल फ्री नंबर 7870341205 पर कॉल कर इसकी सूचना दें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है