जन चेतना संघर्ष समिति के अध्यक्ष बने प्रणव, खड़गपुर को जिला बनाने की उठी मांग
नगर के संत टोला स्थित जन चेतना संघर्ष समिति के कार्यालय में रविवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया.
हवेली खड़गपुर. नगर के संत टोला स्थित जन चेतना संघर्ष समिति के कार्यालय में रविवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता कामरेड दशरथ सिंह ने की. जबकि संचालन मनोज कुमार रघु ने किया. समारोह में हवेली खड़गपुर को जिला बनाने की मांग उठी और आंदोलन को तेज करने पर जोर दिया. इसके उपरांत प्रणव कुमार सिट्टू को समिति का अध्यक्ष मनोनीत किया गया. नवमनोनीत अध्यक्ष ने कहा कि हवेली खड़गपुर को जिला बनाने की दिशा में अनुशासनात्मक तरीके से एक बड़ी लड़ाई लड़नी होगी. इसे पूरा करने के लिए आंदोलन ही एकमात्र रास्ता है. होली मिलन समारोह में एकत्रित हुए विभिन्न दलों के नेताओं ने दलगत भावना से ऊपर उठकर खड़गपुर को जिला बनाने की दिशा में तन-मन-धन से सहयोग करने का वचन दिया. साथ ही नयी कमेटी की गठन किया गया. जिसमें मनोज कुमार रघु, रेखा सिंह चौहान, बासुकी प्रसाद सिंह को उपाध्यक्ष, महेंद्र सिंह को सचिव, राजेंद्र हांदसा को सह सचिव, शिव प्रकाश को कोषाध्यक्ष, अनंत कुमार को सह कोषाध्यक्ष, भारत भूषण राही को मीडिया प्रभारी सह प्रवक्ता नियुक्त किया गया. अंत में सभी उपस्थित लोगों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी. मौके पर महेश दत्त पाठक, चेंबर अध्यक्ष अंजनी ठाकुर, अधिवक्ता रामगुलाम सिंह, गोरेलाल मंडल सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
