लंबे समय के बाद सदर अस्पताल को मिले जनरल सर्जन, दिया योगदान

सदर अस्पताल में लंबे समय से सामान्य सर्जन नहीं होने के कारण मरीजों का ऑपरेशन नहीं हो पा रहा था

By RANA GAURI SHAN | December 17, 2025 7:16 PM

– स्कीन स्पेशलिस्ट के रूप में नियुक्त चिकित्सक डॉ नीतीश कर रहे वर्तमान में ऑपरेशन मुंगेर ———————— सदर अस्पताल में लंबे समय के बाद जनरल सर्जन के रूप में डॉ निलेश कुमार की नियुक्ति हुयी है. जिनके द्वारा बुधवार को योगदान दिया गया. हलांकि सदर अस्पताल में स्कीन स्पेशलिस्ट के रूप में नियुक्त डॉ नीतीश मरीजों का ऑपरेशन कर रहे हैं, लेकिन अब स्थायी सर्जन मिल जाने से सदर अस्पताल में मरीजों को सर्जरी की सुविधा सुचारू रूप से उपलब्ध होगी. बता दें कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा जनरल सर्जन के रूप में डॉ निलेश कुमार की नियुक्ति सदर अस्पताल में की है. जिनके द्वारा बुधवार को जिला स्वास्थ्य समिति के सचिव सह सिविल सर्जन डॉ रामप्रवेश प्रसाद के समक्ष योगदान दिया गया. बता दें कि सदर अस्पताल में लंबे समय से सामान्य सर्जन नहीं होने के कारण मरीजों का ऑपरेशन नहीं हो पा रहा था. हलांकि साल 2025 में ही स्कीन स्पेशलिस्ट के रूप में डॉ नीतीश कुमार के योगदान देने के बाद सर्जरी का अनुभव होने पर उनके द्वारा मरीजों का ऑपरेशन किये जाने का प्रस्ताव सिविल सर्जन को दिया गया था. जिसके बाद उनके द्वारा ही सदर अस्पताल में वर्तमान में मरीजों का हाइड्रोसिल ऑपरेशन किया जा रहा है. हलांकि साल 2025 में एक अन्य जनरल सर्जन सदर अस्पताल को मिले थे, लेकिन उनके द्वारा योगदान नहीं किया गया. सिविल सर्जन डॉ रामप्रवेश प्रसाद ने बताया कि जनरल सर्जन के रूप में डॉ निलेश कुमार ने योगदान दिया है. हलांकि उनके दस्तावेजों में कुछ कमी थी. जिसे सुधार कर गुरूवार को देने को कहा गया है. उनका योगदान ले लिया गया है. सदर अस्पताल में उनकी ड्यूटी लगायी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है