profilePicture

27 फरवरी से होगी पीजी सेमेस्टर-1 व 3 की प्रायोगिक परीक्षाएं

मुंगेर विश्वविद्यालय अपने सत्र 2024-26 पीजी सेमेस्टर-1 तथा सत्र 2023-25 पीजी सेमेस्टर-3 के प्रायोगिक विषयों की परीक्षा 27 फरवरी से लेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | February 24, 2025 6:23 PM
27 फरवरी से होगी पीजी सेमेस्टर-1 व 3 की प्रायोगिक परीक्षाएं

मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय अपने सत्र 2024-26 पीजी सेमेस्टर-1 तथा सत्र 2023-25 पीजी सेमेस्टर-3 के प्रायोगिक विषयों की परीक्षा 27 फरवरी से लेगा. इसके लिये परीक्षा विभाग ने सूचना जारी कर दी है. वहीं प्रायोगिक परीक्षा के लिये विश्वविद्यालय ने तीन केंद्र बनाया है. परीक्षा नियंत्रक प्रो अमर कुमार ने बताया कि पीजी सेमेस्टर-1 तथा 3 की प्रायोगिक परीक्षा 27 फरवरी से होगी. जो 10 मार्च तक ली जायेगी. इसके लिये कुल 3 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. जहां संबंधित विषयों की प्रायोगिक परीक्षा होगी. उक्त सत्र के विद्यार्थी संबंधित केंद्र से प्रायोगिक परीक्षा से संबंधित सभी सूचना प्राप्त कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि बॉटनी, जुलॉजी, फिजिक्स, कैमेस्ट्री तथा भूगोल के संबंधित विषयों के पीजी विभाग तथा डीजे कॉलेज, कोशी कॉलेज खगड़िया पीजी सेंटर की प्रायोगिक परीक्षा आरडी एंड डीजे कॉलेज में होगी, जबकि होम साइंस तथा संगीत पीजी विभाग की परीक्षा बीआरएम कॉलेज और साइकोलॉजी पीजी विभाग की प्रायोगिक परीक्षा जमालपुर कॉलेज, जमालपुर में होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version