पिस्तौल व चार कारतूस के साथ तीन बाइक सवार बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

चार कारतूस तीन मोबाइल एंड्राइड सेट बरामद किया

By Kumar Ashish | September 21, 2025 7:01 PM

बिहारीगंज

बिहारीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्वालपाड़ा-बिहारीगंज मुख्य मार्ग बेलाही मोड़ के निकट शनिवार की रात्रि गश्ती के दौरान अपराध की योजना बना रहे अपाचे बाइक पर सवार हथियारबंद अपराधियों को पुलिस बलों ने खदेड़कर पकड़ लिया गया. मामले में थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह ने बताया कि अपराधी लक्ष्मीपुर ग्वालपाड़ा सड़क मार्ग पर बेलाही पुल के समीप रात्रि 8:30 बजे हथियार के साथ सड़क पर तीन बदमाशों एक अपाचे बाइक से धीमी गति से रेकिंग कर रहा था, जो पुलिस वाहन को देखते हीं भागने लगा. जिसे पुलिस बलों ने खदेड़कर पकड़ लिया गया. उपरोक्त मामले को लेकर पुलिस अवर निरीक्षक सविता कुमारी के आवेदन पर बिहारीगंज थाना कांड संख्या 414/ 2025 के तहत तीनों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया. जिसे दलबल के सहयोग से खदेड़कर पकड़ा एवं पूछताछ किया गया. पकड़ाये तीनों अपराधियों 21 वर्षीय अभिषेक कुमार, 20 वर्षीय रणधीर कुमार एवं 20 वर्षीय रूपेश कुमार तीनों सरौनी कला पंचायत बिहारीगंज थाना निवासी है. गिरफ्तारी के पश्चात अपराधियों की तलाशी ली तो उसके कमर से एक देशी पिस्टल, चार कारतूस तीन मोबाइल एंड्राइड सेट बरामद किया. वहीं

थानाध्यक्ष कृष्णा कुमार सिंह ने बताया कि 17 सितंबर को उक्त स्थल पर मेडिकल स्टाफ के साथ हुई घटना के बाबत भी पूछताछ किया, लेकिन पकड़े गये अपराधियों से कोई सुराग अब तक नहीं मिल पाया है. पकड़े गया अपराधी को जेल भेज दिया गया. गिरफ्तार अपराधियों का अपराधी इतिहास खंगाल जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है