सड़क के दोनों किनारे खोदे गये गड्ढे लोगों के लिए बनी मुसीबत
सड़क निर्माण के साथ नाला निर्माण के लिए खोदे गये गड्ढे को अधर में ही छोड़ दिया गया है.
बरियारपुर. मुंगेर-भागलपुर राष्ट्रीय उच्च पथ 80 पर बरियारपुर में सड़क निर्माण का कार्य लगभग पूर्ण कर लिया गया है. लेकिन सड़क निर्माण के साथ नाला निर्माण के लिए खोदे गये गड्ढे को अधर में ही छोड़ दिया गया है. जिससे आमलोगों की परेशानी बढ़ गयी है. ऐसे में आमलोग संवेदक पर लापरवाही पर आरोप लगा रहे हैं. बरियारपुर प्रखंड अन्तर्गत किये जा रहे सड़क चौड़ीकरण में संवेदक की लापरवाही एवं कछुए की चाल से हो रहे सड़क सह नाला निर्माण से लोगों को विगत एक माह से परेशानी झेलना पड़ रहा है. बरियारपुर मुख्य बाजार में संवेदक द्वारा सड़क के दोनों किनारे नाला निर्माण के लिए पांच फिट गहरा गड्ढा खोदा दिया गया है. गड्ढा खोदे हुए लगभग एक माह बीत चुका है और अबतक नाला का निर्माण नहीं किया गया है. जिससे लोगों के समक्ष यह परेशानी उत्पन्न हो गई है कि गड्ढे को पार कर मुख्य सड़क पर आना पड़ रहा है. लोगों ने वैकल्पिक तौर पर किसी तरह कच्ची व्यवस्था के तहत बांस बल्ला लगाकर सम्पर्क रास्ता बनाया है जो दुर्घटना का कारण बन रहा है. लोग अपना संतुलन खोकर गड्ढे में गिरकर घायल हो जा रहे हैं. खासकर बुजुर्गों को गड्ढे को पार करना एक बड़ी चुनौती से कम नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
