आवारा कुत्तों के आंतक से ईस्ट कॉलोनी वासी परेशान

ईस्ट कॉलोनी थाना क्षेत्र में इन दिनों आवारा कुत्तों का आतंक काफी बढ़ गया है. राह चलते राहगीरों व मुहल्ले वालों को काट कर जख्मी कर दे रहा है

By BIRENDRA KUMAR SING | November 23, 2025 7:34 PM

जमालपुर.

ईस्ट कॉलोनी थाना क्षेत्र में इन दिनों आवारा कुत्तों का आतंक काफी बढ़ गया है. राह चलते राहगीरों व मुहल्ले वालों को काट कर जख्मी कर दे रहा है. जिसके कारण मुहल्लेवासी व राहगीर दोनों परेशान हैं. खास कर स्कूल बच्चों की परेशानी काफी बढ़ गयी है. इस्टकॉलोनी थाना क्षेत्र के नयागांव ठाकुरबारी रोड में इन दोनों आवारा कुत्तों के आतंक से स्थानीय लोगों के साथ-साथ इस महत्वपूर्ण सड़क से गुजरने वाले शहर वासी परेशान हैं. कुत्तों के आतंक का हाल यह है कि अबतक दो दर्जन से अधिक लोगों को काट कर जख्मी कर दिया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि इसमें एक पागल कुत्ता भी शामिल है, जो आने-जाने वाले लोगों पर लपक कर हमला करता है और काटकर लोगों को जख्मी बना देता है. स्थानीय अधिवक्ता चंद्र प्रकाश दीपक ने बताया कि कुत्तों का आतंक इस कदर बढ़ गया है कि लोग अब इस रास्ते से आना-जाना भी मुनासिब नहीं समझते हैं. उन्होंने कहा कि नियम के अनुसार आवारा कुत्तों से निपटने के लिए स्थानीय नगर निकाय को सामने आना था. परंतु व्यवहार में ऐसा देखा नहीं जा रहा है और शहर वासियों को आवारा कुत्ते के आतंक से जूझना पड़ रहा है. उन्होंने नगर प्रशासन से आवारा कुत्तों से लोगों को बचाने के लिए आवश्यक कदम उठाने की मांग की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है