सालों से जल जमाव व आवागमन की समस्या से जूझ रहे सिकंदरपुर के लोग

नगर परिषद जमालपुर के वार्ड संख्या 6 सिकंदरपुर के लोग कई प्रकार की मूलभूत समस्याओं से जूझ रहे हैं.

By AMIT JHA | March 28, 2025 8:41 PM

जमालपुर. नगर परिषद जमालपुर के वार्ड संख्या 6 सिकंदरपुर के लोग कई प्रकार की मूलभूत समस्याओं से जूझ रहे हैं. लगभग पांच हजार की आबादी वाले इस वार्ड में सबसे बड़ी परेशानी जल निकासी, जल जमाव और आवागमन की है. स्थानीय लोगों ने बताया कि पहले 213 नंबर रेलवे पुल से होकर न केवल वार्ड संख्या 6, बल्कि दो वार्ड के नाले का पानी बहता था. इतना ही नहीं उस पुल से होकर लोगों की आवाजाही भी होती थी, परंतु जिस समय जमालपुर-मुंगेर के लिए वाई लेग का निर्माण किया गया. उस समय से लेकर अबतक जल निकासी की कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं रहने के कारण वार्ड में ही जल जमाव की स्थिति बनी रहती है. जिसके कारण इस वार्ड में मच्छरों का प्रकोप के साथ महामारी की आशंका से लोग सदैव आसंकित रहते हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि इस संबंध में सभी संबंधित अधिकारियों से गुहार लगाई गई, परंतु मामला रेल का होने के कारण अब तक कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है. भौगोलिक रूप से यह क्षेत्र अपेक्षाकृत निचले इलाके में है. जिसके कारण आसपास के पानी का निकास भी इसी मार्ग से होता रहा है. निकास बंद हो जाने के कारण काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है. वहीं लोगों ने बताया कि क्षेत्र की सड़क अत्यंत ही दयनीय हो गई है, क्योंकि पेय जलापूर्ति योजना को लेकर पाइपलाइन बिछाने के क्रम में सड़क को क्षतिग्रस्त किया गया. जबकि मरम्मत के नाम पर खानापूर्ति की गई है. इतना ही नहीं क्षेत्र के कई मकान ऐसे हैं. जिसमें अबतक जलापूर्ति के लिए पाइप लाइन का कनेक्शन ही नहीं किया गया है. अब गर्मी का मौसम आरंभ हो गया है और पानी की समस्या बढ़ने वाली है, परंतु जलापूर्ति विभाग से जुड़े अधिकारी इस क्षेत्र की समस्या के प्रति उदासीन बने हुए हैं. स्थानीय वार्ड पार्षद कुमुद कुमारी ने बताया कि 213 नंबर रेलवे पुल के नीचे जल जमाव को लेकर मालदा रेल मंडल से लेकर रेलवे बोर्ड तक को पत्र लिखा गया है, लेकिन रेलवे का कोई सहयोग नहीं मिला है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है