मनिया व कुमरसार धर्मशाला में ठहरेंगे पैरामिलट्री फोर्स
मनिया व कुमरसार धर्मशाला में ठहरेंगे पैरामिलट्री फोर्स
संग्रामपुर. आगामी विधानसभा चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए प्रशासनिक स्तर पर तैयारी प्रारंभ कर दी गयी है. सोमवार को तारापुर एसडीओ राकेश रंजन कुमार व एसडीपीओ सिंधु शेखर सिंह ने कांवरिया पथ स्थित मनिया व कुमरसार धर्मशाला में पैरामिलिट्री फोर्स के आवासन की व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्देश्य से निरीक्षण किया. अधिकारियों ने धर्मशालाओं में उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया व आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. एसडीओ ने कहा कि चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए बाहर से पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती की जायेगी. उनके लिए बेहतर आवास की व्यवस्था हेतु इन धर्मशालाओं को चिन्हित किया गया है. उन्होंने कहा कि प्रत्येक धर्मशाला में लगभग 100 जवानों को ठहराने की सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी. साथ ही जनरेटर व चार्जिंग प्वाइंट की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जायेगी. ताकि जवानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो. उन्होंने कहा कि आवश्यकता पड़ने पर चंदनिया स्थित विद्यालय को भी फोर्स के आवासन के लिए उपयोग में लाया जायेगा. अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि पैरामिलिट्री फोर्स के पहुंचने से पहले सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पूरी कर ली जायेगी. एसडीओ ने कहा कि चुनाव के समय सुरक्षा व्यवस्था में किसी प्रकार की लापरवाही बरदाश्त नहीं की जायेगी. मौके पर संग्रामपुर थानाध्यक्ष विनोद कुमार झा सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
