दीक्षांत समारोह के बाद सीनेट बैठक कराना एमयू की होगी बड़ी जिम्मेदारी

वित्तीय वर्ष 2024-25 समाप्त होने में मात्र 15 दिन ही रह गये हैं शेष

By AMIT JHA | March 12, 2025 7:15 PM

प्रतिनिधि, मुंगेर.

वित्तीय वर्ष 2024-25 समाप्त होने में मात्र 15 दिन ही शेष रह गये हैं. ऐसे में मुंगेर विश्वविद्यालय में सीनेट की तैयारियों के आसार भी नहीं दिख रहे हैं. इससे एमयू के लिए सीनेट के साथ इससे पूर्व अपने सभी स्टैच्यूटरी कमेटी की बैठक आयोजित करना बड़ी चुनौती होगी. वैसे कुलसचिव कर्नल विजय कुमार ठाकुर ने बताया कि बजट लगभग तैयार कर लिया गया है.

नियमानुसार सरकार का बजट सत्र आरंभ होने से पहले ही सभी विश्वविद्यालय को अपना बजट तैयार कर सरकार को देना होता है. इसके लिए ही साल के आरंभ में ही सभी विश्वविद्यालयों में सीनेट की बैठक का आयोजन कर बजट का अनुमोदन कराया जाता है, लेकिन एमयू पिछले दो सालों से अपनी सीनेट बैठक को लेकर पूरी तरह लापरवाह बना है. वित्तीय वर्ष समाप्त होने तक विश्वविद्यालय के बजट का अनुमोदन सीनेट से नहीं होने पर खुद विश्वविद्यालय को पूरे साल वित्तीय परेशानियों से जूझना पड़ेगा.

सीनेट के साथ स्टैच्यूटरी कमेटी की बैठक जरूरी

22 मार्च को दीक्षांत समारोह के बाद भले ही एमयू प्रशासन सीनेट की तैयारियों में जुटेगा, लेकिन कम समय में अपने स्टैच्यूटरी कमेटियों की बैठक के साथ सीनेट कराना विश्वविद्यालय प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती होगी, क्योंकि स्टैच्यूटरी कमेटी के निर्णयों को ही सीनेट में रखा जाता है, जिसे सीनेट सदस्य अनुमोदित करते हैं. ऐसे में 22 मार्च के बाद शेष बचे 25 दिनों में विश्वविद्यालय के लिए सिंडिकेट, एकेडमिक काउंसिल, एफिलिएशन कमेटी, फाइनेंस कमेटी, न्यू टीचिंग कमेटी समेत लगभग छह कमेटियों की बैठक कराते हुए सीनेट बैठक कराना मुश्किल भरा होगा.

कहते हैं कुलसचिव

कुलसचिव कर्नल विजय कुमार ठाकुर ने बताया कि बजट लगभग तैयार कर लिया गया है. दीक्षांत के बाद सीनेट बैठक कराने की प्रक्रिया आरंभ की जायेगी. इसके साथ ही सरकार को भी ससमय बजट भेज दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है