अंचल कार्यालय के कार्य प्रणाली का किया विरोध
अंचल कार्यालय जमालपुर में लोगों के कार्यों में अनावश्यक विलंब से आक्रोशित लोगों ने शनिवार को नक्की नगर में बैठक की.
जमालपुर. अंचल कार्यालय जमालपुर में लोगों के कार्यों में अनावश्यक विलंब से आक्रोशित लोगों ने शनिवार को नक्की नगर में बैठक की. अध्यक्षता पार्षद राकेश तिवारी ने की. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना में वंशावली एवं एलसी की मांग की जा रही है, परंतु जमालपुर अंचल पदाधिकारी द्वारा जमालपुर नगर में वंशावली प्रमाण पत्र बनाने में धांधली की जा रही है. आवेदकों को सिर्फ एक पीढ़ी का वंशावली बनाकर दिया जा रहा है. जबकि वंशावली की आवश्यकता लोगों को जमीन बंटवारे में अधिक रहती है. अधिकतर मामलों में केवाला, खतियान, अंचल लगान रसीद दादा परदादा के नाम पर ही आवेदकों का रहता है. इस परिस्थिति में अंचल अधिकारी द्वारा एक पीढ़ी का ही वंशावली बनाकर आवेदन को देना कहीं से भी न्याय पूर्ण नहीं है. वंशावली के कारण आवेदक बहुत सारी योजनाओं से वंचित रह जाते हैं. यही हाल एलसी का भी है. जो 3 से 4 महीना तक पेंडिंग पर रहता है. दाखिल खारिज की स्थिति भी बहुत अच्छी नहीं है. ज्यादातर मामला तथाकथित रूप से पैसा नहीं दिए जाने के कारण रिजेक्ट कर दिया जाता है या फिर अन्य कागजातों के लिए आवेदक को भटकाया जाता है. मुख्य रूप से राजस्व कर्मचारियों की गलती के कारण ही रजिस्टर टू सही ढंग से कंप्यूटर पर अपलोड नहीं किया गया है. जिस कारण लोगों को परेशानी हो रही है. यदि समय रहते अंचल कार्यालय की समस्याओं को दूर नहीं किया गया तो अंचल कार्यालय के विरोध में चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा. मौके पर बैठक में राकेश कुमार, रूपेश कुमार, गौतम आजाद, दिलीप तांती, हीरालाल मंडल, महेश राम, दिनेश कुमार, मनोज कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
