ऊर्जा दक्षता व संरक्षण के लिए एक दिवसीय कार्यशाला

ऊर्जा दक्षता व संरक्षण के लिए एक दिवसीय कार्यशाला

By BIRENDRA KUMAR SING | July 29, 2025 10:58 PM

मुंगेर. ब्रेडा व एसडीए की ओर से ऊर्जा संरक्षण प्रावधानों को लागू करने के लिए सोमवार को शहर के एक होटल के सभागार में ऊर्जा संरक्षण और ऊर्जा दक्षता पर एक दिवसीय क्षमता निर्माण प्रशिक्षण सह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें नगर निकाय के अधिकारियों और अन्य संबंधित हितधारकों ने भाग लिया. कार्यक्रम का उद्घाटन विद्युत अधीक्षण अभियंता दिवाकर लाल, नगर निगम मुंगेर के उप नगर आयुक्त हेमंत कुमार सहित अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यशाला में 55 से अधिक नगर निकाय के अधिकारियों और अन्य हितधारकों ने भाग लिया. जिनको प्रशिक्षक जितेंद्र व्यास एवं प्रभाकर झा ने प्रतिभागियों को ऊर्जा खपत के खर्च को कम करने के लिए ऊर्जा संरक्षण और ऊर्जा दक्षता, जल संरक्षण, ऊर्जा कुशल मोटर और पंपिंग सिस्टम, नवीकरणीय ऊर्जा के एकीकरण के महत्व, कुशल और संरक्षण तकनीक के महत्व से अवगत कराया गया. प्रशिक्षक ने नगरपालिका मांग पक्ष पर विभिन्न केस स्टडी के माध्यम से नगरपालिका क्षेत्र में डीएसएम के महत्व, विभिन्न गतिविधियों की निगरानी और सत्यापन कैसे कार्यान्वित किया जाए इसकी जानकारी दी. विद्युत अधीक्षण अभियंता ने ब्रेडा द्वारा संचालित इस कार्यक्रम की सराहना की. इसके अलावा नगर निकाय के अधिकारियों को नगरपालिका के संचालन में ऊर्जा दक्षता और संरक्षण को अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है