सीताकुंड डीह गांव से 300 मीटर बिजली तार के साथ एक गिरफ्तार

मुफस्सिल थाना पुलिस ने शुक्रवार की सुबह सीताकुंड डीह गांव में छापेमारी कर चोरी के बिजली तार के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया

By BIRENDRA KUMAR SING | August 22, 2025 6:56 PM

मुंगेर.

मुफस्सिल थाना पुलिस ने शुक्रवार की सुबह सीताकुंड डीह गांव में छापेमारी कर चोरी के बिजली तार के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. जो उसी गांव का रहने वाला अजय मंडल है. जिसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. बताया जाता है कि बिजली विभाग पुरानीगंज ग्रामीण के जेई राजीव रंजन ने गुरुवार को मुफस्सिल थाना में एक आवेदन दिया था कि 11 हजार का 300 मीटर तार चोरों ने चोरी कर ली. जिसमें अज्ञात चोरों पर आरोप लगाया गया था. जेई के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. इसी दौरान पुलिस को पता चला कि चोरी का तार एक घर में छिपा कर रखा गया है. पुलिस ने तत्काल सीताकुंड डीह निवासी अजय मंडल के घर छापेमारी की चोरी का बिजली तार बरामद किया. जबकि अजय मंडल को भी गिरफ्तार किया. बताया जाता है कि 11 हजार हाइटेंशन तार चोरी होने के बाद बिजली आपूर्ति प्रभावित हो गयी थी. जिसके बाद वहां पर नया तार लगा कर बिजली अवरोध को दूर किया गया. मुफस्सिल थानाध्यक्ष विपिन कुमार सिंह ने बताया कि चोरी के बिजली तार के साथ अजय मंडल को गिरफ्तार किया गया. जिसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है