ई-रिक्शा : न स्टैंड, न सुविधा, नगर निगम वसूल रहा टैक्स

ई-रिक्शा के लिये निर्धारित स्टैंड नहीं होने के कारण सड़कों पर ही ई-रिक्शा चालकों की मनमानी चलते रहती है

By AMIT JHA | April 19, 2025 7:22 PM

– 10 रुपये का रसीद देकर ई-रिक्शा वालों से वसूला जा रहा 20 रुपये

मुंगेर

मुंगेर शहर में लगभ्रग 2 हजार ई-रिक्शा का परिचालन हो रहा है. मुख्य बाजार से लेकर गली-मोहल्ले तक लोग ई-रिक्शा की सवारी कर रहे हैं. सड़कों पर कतार में चल रहे ई-रिक्शा कई बार लोगों के परेशानी का कारण भी बन रहा है. जबकि जगह-जगह मुख्य सड़क पर ई-रिक्शा को पार्क किया जा रहा है. क्योंकि नगर निगम ने अबतक शहर में इसके लिये कोई स्टैंड की व्यवस्था नहीं की है. जबकि निगम के अधिकृत संवेदक ई-रिक्शा चालकों से 10 रुपये का रसीद देकर 20 रुपये वसूल रहे हैं.

ई-रिक्शा का प्रचलन बढ़ने से जहां रिक्शा का दौर खत्म हो गया और लोगों के लिये ई-रिक्शा सहज और सुलभ साधन हो गया है. वहीं अबतक नगर निगम प्रशासन ने शहर में ई-रिक्शा के लिए कोई स्टैंड निर्धारित नहीं किया है. जब रिक्शा का दौर था तो शहर के दर्जन भर स्थानों पर रिक्शा स्टैंड बना हुआ था. जहां रिक्शा लगाया जाता था. लेकिन ई-रिक्शा के लिए निर्धारित स्टैंड नहीं होने के कारण सड़कों पर ही ई-रिक्शा चालकों की मनमानी चलते रहती है और इसके कारण कई बार जाम की समस्या भी उत्पन्न हो रही है. किंतु इस ओर जिम्मेदारों की नजर नहीं है. निगम प्रशासन भले ही ई-रिक्शा के लिए कोई सुविधा उपलब्ध नहीं करा रही है, लेकिन उससे टैक्स जरूर वसूल रहा है.

10 रुपये की रशीद पर 20 रुपये की वसूली

ई-रिक्शा चालकों का कहना है कि शहर में उनके लिए किसी प्रकार का कोई स्टैंड नहीं है. बावजूद वर्षों से हमलोग नगर निगम को टैक्स दे रहे है. संवेदक द्वारा 20 रुपये लेकर 10 रुपये का पर्ची थमा दिया जा रहा है. जबकि हमलोग सड़क पर से ही सवारी उठाते और सड़क पर ही उतारते है. बावजूद टैक्स की वसूली किया जाता है. नियम कहता है कि जब स्टैंड व वहां मूलभूत सुविधा मिले तभी टैक्स वसूल किया जाना चाहिए. बावजूद टैक्स लिया जा रहा है.

——————————————————

बॉक्स

————————————————————

टिन टोकन से टैक्स अब निगम करेंगा टैक्स की वसूली

मुंगेर : नगर निगम वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट दो-तीन चार दिनों में पेश करने जा रही है. जिसमें समाप्त हो चुके टिन टोकन टैक्स को एक बार पुन: चालू करने का प्रावधान किया है. निगम का मानना है कि वर्षों पूर्व रिक्शा, ठेला से टिन टोकन टैक्स वसूल किया जाता था. लेकिन रिक्शा और ठेला की संख्या कम के कारण वर्षों पूर्व निगम प्रशासन की ओर से संचालित टिन टोकन टैक्स वसूली की प्रक्रिया की प्रक्रिया समाप्त हो गयी. लेकिन अब नगर निगम इस ई-रिक्शा से टिन टोकन टैक्स वसूली को लेकर बजट में प्रावधान किया है. माना जा रहा है कि भविष्य में ई-रिक्शा से निगम टिन टोकन टैक्स वसूल करेंगी. निगम प्रशासन की माने तो ई-रिक्शा के लिए अलग से निगम प्रशासन वाहन स्टैंड की व्यवस्था करेंगी और वहां चालकों के लिए मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है