नीति आयोग के केंद्रीय अधिकारी स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि व आजीविका सृजन का कर रहे अध्ययन
आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के अंतर्गत नीति आयोग द्वारा निर्धारित 39 प्रमुख संकेतकों की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की.
मुंगेर/ धरहरा नीति आयोग, भारत सरकार के आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के अंतर्गत आईसीडीएस अधिकारी एवं केंद्रीय प्रभारी अधिकारी राजीव रंजन कुमार तीन दिवसीय दौरे के दौरान प्रखंडों में समीक्षा बैठक एवं क्षेत्रीय भ्रमण कर रहे हैं. इस दौरान मंगलवार को उन्होंने समाहरणालय के संवाद कक्ष में अधिकारियों के साथ बैठक की. जहां उन्होंने आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के अंतर्गत नीति आयोग द्वारा निर्धारित 39 प्रमुख संकेतकों की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की. जिसमेें स्वास्थ्य एवं पोषण, शिक्षा, कृषि एवं किसान कल्याण, महिला एवं बाल विकास, आजीविका सृजन, वित्तीय समावेशन तथा आधारभूत संरचना से जुड़े विभिन्न विषयों पर विस्तार से चर्चा की गयी. बैठक में संबंधित विभागों के पदाधिकारी सहित जिला एवं प्रखंड स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे. इस बीच केंद्रीय अधिकारी ने मंगलवार को धरहरा प्रखंड का क्षेत्रीय दौरा किया. जहां उन्होंने कन्या मध्य सह उच्च विद्यालय शिवकुण्ड की वस्तु स्थिति की जानकारी ली. इस दौरान विद्यालय में शिक्षक तो थे, लेकिन छात्राओं एवं शिक्षकों के लिए कमरा का अभाव दिखा. इसके अतिरिक्त स्वच्छता विभाग द्वारा बनाये गये सामुदायिक शौचालय में आमलोगों को पहुंचने का कोई रास्ता नहीं होने और शौचालय किसी निजी मकान के प्रांगण में होने पर उन्होंने आपत्ति जताई. साथ ही उन्होंने वहां मौजूद अधिकारियों को इससे संबंधित पूर्ण जानकारी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया, ताकि इस परेशानी को दूर किया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
