एनसी बरदह ने सुजावलपुर को 2-0 से किया पराजित

एनसी बरदह ने सुजावलपुर को 2-0 से किया पराजित

By BIRENDRA KUMAR SING | August 26, 2025 12:28 AM

मुंगेर. पोलो ग्राउंड में खेले जा रहे रविन्द्र प्रसाद सिंह मुंगेर जिला लीग मैच में सोमवार को एनसी बरदह ने सुजावलपुर फुटबॉल क्लब को 2-0 से हरा दिया. इस जीत के साथ ही एनसी बरदह की टीम ने लीग के फाइनल में अपना स्थान सुरक्षित कर लिया. मैच देखने के लिए मैदान में दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ी. खेल शुरू होते ही दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने छोटे-छोटे पास के सहारे तालमेल बिठाकर खेलना शुरू किया. दोनों टीमों के खिलाड़ी एक-दूसरे पर गोल करने का प्रयास करते रहे. कड़े मुकाबले में बरदह के खिलाड़ियों ने दो मौकों को गोल में तब्दील कर मैच जीत लिया. बरदह की ओर से मो अब्दुल ने दो गोल किये. विरोधी टीम कोई गोल नहीं कर सकी और 2-0 से मैच हार गयी. बरदह के मो अब्दुल को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. निर्णायक मंडल में मनीष कुमार, गौतम कुमार, संतोष कुमार व सुनील शर्मा शामिल थे. फुटबॉल संघ के सचिव भवेश कुमार ने बताया कि मंगलवार को पोलो ग्राउंड में मुंगेर टाउन क्लब का मुकाबला सुजावलपुर से होगा. लीग का फाइनल मैच 27 अगस्त को पोलो ग्राउंड में खेला जायेगा. 29 अगस्त को लीग का फाइनल मैच शीतलपुर फुटबॉल क्लब और एनसी बरदह के बीच खेला जायेगा. उन्होंने बताया कि महिला फुटबॉल लीग का फाइनल मैच 28 अगस्त को पोलो ग्राउंड में खेला जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है