मुजफ्फरगंज ने नारायणपुर को तीन विकेट से किया पराजित, पीयूष रहे मैन ऑफ द मैच

मुजफ्फरगंज ने नारायणपुर को तीन विकेट से किया पराजित, पीयूष रहे मैन ऑफ द मैच

By ANAND KUMAR | December 11, 2025 10:17 PM

बरियारपुर. प्रखंड के खड़िया गांव में चल रहे केसीसी खड़िया क्रिकेट टूर्नामेंट के लीग मैच में गुरुवार को नारायणपुर का मुकाबला मुजफ्फरगंज के बीच हुआ. इसमें मुजफ्फरगंज ने नारायणपुर को तीन विकेट से पराजित कर दिया. बताया गया कि इस लीग में कुल 16 टीम के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. अंपायर ऋषि कुमार ने नारायणपुर के कप्तान युवराज व मुजफ्फरगंज के कप्तान अंजनी के बीच टॉस करवाकर मैच का शुभारंभ किया, जिसमें मुजफ्फरगंज ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया. नारायणपुर को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. नारायणपुर की टीम 13 ओवर में 113 रनों पर ऑलआउट हो गयी. सोनू कुमार ने आठ गेंद में 2 चौका व एक छक्का की मदद से कुल 14 रन बनाये. गेंदबाजी में पीयूष कुमार ने तीन ओवर में 13 रन देकर दो विकेट चटकाये. जवाब में खेलने उतरी मुजफ्फरगंज की टीम 12 ओवर में सात विकेट खोकर 114 रन बनाकर मैच को जीत लिया. टीम की ओर से पीयूष कुमार ने 14 गेंद में चार चौके की मदद से कुल 22 बनाया. पीयूष मैन ऑफ द मैच रहे. जिसे उप मुखिया सुशीला देवी ने सम्मानित किया. खेल के दौरान पूरा मैदान तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजता रहा. मौके पर स्कोरर नीरज कुमार, नीतीश, निराला, धीरज कुमार एवं शिवम कुमार सहित दर्जनों खेलप्रेमी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है