मुंगेर में साधु का वेश धारण कर भिक्षा मांगते पकड़े गए तीन मुस्लिम युवक, बसहा बैल लेकर कर रहे थे भिक्षाटन

Bihar News: मुंगेर में साधु का वेश धारण कर भिक्षा मांगते तीन मुस्लिम युवकों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. पकड़े गये तीनों युवक उत्तर प्रदेश के अयोध्या के रहने वाले हैं. तीनों साधु के वेष धारण किए संदिग्ध युवक हिंदू नहीं हैं. ये तीनों मुस्लिम युवक बसहा बैल लेकर भिक्षाटन कर रहे थे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 25, 2022 6:05 PM

बिहार के मुंगेर जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. खड़गपुर पुलिस ने तीन मुस्लिम युवकों को हिरासत में लिया है. ये तीनों युवक साधु का वेश धारण कर भिक्षा मांग रहे थे. इन तीनों युवकों से पुलिस पूछताछ कर रही है. पकड़े गये तीनों युवक उत्तर प्रदेश के अयोध्या के रहने वाले हैं. सूत्र बताते है कि पूछताछ में इन तीनों साधु के वेष धारण किए संदिग्ध युवक हिंदू नहीं हैं. ये तीनों मुस्लिम युवक बसहा बैल लेकर भिक्षाटन कर रहे थे.

साधु का वेश धारण कर भिक्षा मांग रहे थे मुस्लिम युवक

जानकारी के अनुसार, रविवार को वैशाली जिले के कदम घाट पर बसहा बैल लेकर भिक्षा मांग रहे छह मुस्लिम युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. इन लोगों की गिरफ्तारी पुलिस ने बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की सूचना पर की है. ये सभी संदिग्ध युवकों से पुलिस पूछताछ कर रही है. ये सभी युवक उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के रहने वाले बताये जा रहे है. ये सभी युवक बसहा बैल लेकर साधु का वेश धारण कर भिक्षाटन कर रहे थे. पकड़े गये युवक मुस्लिम समुदाए के हैं. ये सभी नाम बदलकर बता रहे थे. इनमें से दो के पास से आधार कार्ड मिला है.

Also Read: पटना में 27 जुलाई को आंदोलन करेंगे BSSC पास अभ्यार्थी, प्रथम इंटर स्तरीय बहाली में सभी सीट भरने की मांग
पुलिस कर रही पूछताछ

बतादें कि मुंगेर के अनुमंडल कार्यालय के पास रानी सागर गांव में कुछ युवक बसहा बैल लेकर भिक्षा मांग रहे थे. इसी दौरान स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना खड़गपुर पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद एसआई कौशलेंद्र कुमार सदलबल रानी सागर गांव पहुंचकर तीनों संदिग्ध लोगों को पूछताछ के लिए खड़गपुर थाना लाई. जहां तीनों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने तीनों युवकों का वेरिफिकेशन कर रही है. पता के आधार पर पुलिस से संपर्क किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि सभी युवक साधु बनकर कई दिनों से खड़गपुर प्रखंड के विभिन्न ग्रामीण और शहरी इलाके में भीख मांगते थे.

Next Article

Exit mobile version