जिला फुटबॉल लीग में मुंगेर टाउन क्लब महिला टीम विजयी
टाइब्रेकर में तीन गोल से दर्ज की जीत
मुंगेर. पोलो मैदान में रविंद्र प्रसाद सिंह मुंगेर जिला फुटबॉल लीग जारी है. इसमें मुंगेर टाउन क्लब महिला टीम ने मुंगेर महिला टीम को टाइब्रेकर में 3-0 से पराजित कर दिया. खेल देखने के लिए मैदान में दर्शकों की भीड़ लगी रही, जाे ताली बजा कर दोनों टीमों के खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ा रहे थे. मुख्य अतिथि एसबीआई के अधिकारी अजय कुमार सिंह, बिहार फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान संजीव कुमार सिंह, मुंगेर फुटबॉल एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष मनोज कुमार अरुण, निशानेबाजी की नेशनल खिलाड़ी सोनम सिंह ने मैदान जाकर खिलाड़ियों परिचय प्राप्त किया. इसके बाद खेल शुरू हुआ. खेल के शुरुआत से ही मुंगेर टाउन क्लब महिला टीम व मुंगेर महिला टीम के खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया. 80 मिनट तक चले खेल में कोई भी टीम गोल करने में कामयाब नहीं हो सकी. निर्णायक मंडली ने खेल का फैसला टाइब्रेकर से कराने का निर्णय लिया. इसमें मुंगेर टाउन क्लब महिला टीम 3-0 से विजयी रही. निर्णायक मंडली में शुभम कुमार, सुनील शर्मा ,संतोष कुमार व मो राजी अहमद शामिल थे. मुंगेर फुटबॉल एसोसिशन के सचिव भवेश कुमार बंटी ने बताया कि जिला लीग का फाइनल मुकाबला शुक्रवार को पोलो मैदान में शीलपुर फुटबॉल क्लब और नौजवान क्लब बरदह के बीच खेला जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
