स्वत: स्फूर्त बंद रहा मुंगेर

पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ निकाला विरोध मार्च, गूंजा वंदे मातरम का नारा

By BIRENDRA KUMAR SING | April 27, 2025 12:21 AM

मुंगेर. पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में मुंगेर चैंबर ऑफ कॉमर्स के आह्वान पर शनिवार को मुंगेर बाजार स्वत: स्फूर्त बंद रहा. जबकि चैंबर के बैनर तले व्यवसायियों ने राजीव गांधी चौक से विरोध मार्च निकाला. यह विरोध मार्च गांधी चौक, बेकापुर, किराना पट्टी, शादीपुर, कोड़ा मैदान, गोला रोड, बड़ी बाजार होते हुए पुन: राजीव गांधी चौक पहुंच कर समाप्त हुआ. इसमें शामिल लोग भारत माता की जय, पाकिस्तान हाय हाय, पाकिस्तान मुर्दाबाद, पाकिस्तान होश में आओ, वंदे मातरम्,, का नारा लगा रहे थे.

पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में चैंबर के आह्वान पर मुंगेर बाजार पूरी तरह से बंद रहा और बाजार में सन्नाटा छाया रहा. शहर के चौक बाजार, बेकापुर, किराना पट्टी, बड़ा बाजार, शादीपुर, कौड़ा मैदान की दुकानें बंद रही. यहां तक अधिकांश फुटपाथी दुकानदारों ने भी इस बंद में भरपूर सहयोग करते हुए अपनी दुकानें बंद रखी. इधर चैंबर का प्रचार वाहन लगातार बाजार भ्रमण करते हुए दुकानदारों से दुकान बंद रख कर बंदी का सहयोग करने की अपील कर रहा. बाजार बंद रहने के कारण मुंगेर बाजार में लगभग 5 करोड़ का टर्न ओवर का नुकसान हुआ. चैंबर ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले का चैंबर विरोध करता है और मृत सैलानियों के प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता है. इसके साथ ही चैंबर सरकार से मांग करता है आतंकवाद का समूल नाश के लिए ठोस कदम उठाया जाये. खास कर वैसे लोगों पर भी कार्रवाई हो जो देश में रहकर देश का खाते हैं और आतंकवाद का समर्थन कर देश को खोखला करने का प्रयास कर रहे हैं. इधर चैंबर द्वारा निकाले गये विरोध मार्च में चैंबर सचिव संतोष कुमार अग्रवाल, उपाध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह, प्रवक्ता जय किशोर संतोष, मनोज जैन, रवि शंकर प्रसाद, ऋषभ मिश्रा, चंचल जालान, शशि शंकर, ललन ठाकुर, देव प्रकाश, कुणाल सितारिया सहित शहर के व्यवसायी, राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधि सहित अन्य लोगों ने भाग लिया.

बैंक कर्मियों ने किया कैंडल मार्च

मुंगेर. पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ कैंडल मार्च निकाला गया. इसमें विभिन्न बैंकों के बैंक कर्मियों ने भाग लिया. इसके माध्यम से बैंक कर्मियों ने आतंकवादियों को कड़ी सजा देने की मांग की तथा आतंकवाद पर पूरी तरह से रोक लगाने की मांग की. मार्च का नेतृत्व ध्रुव मिश्र तथा अंशुमान कुमार ने किया. अंशुमान कुमार ने कहा कि आतंकवादियों ने इस हमले से हमारी एकता पर भी प्रहार किया है. अतः हम सभी को और मजबूती से अपनी एकता बनाये रखने की जरूरत है. कैंडल मार्च में अमित कुमार, प्रियंबद प्रियदर्शी, आनंद कुमार, नीरज कुमार, आकाश शरण, संजय कुमार शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है