परिवार नियोजन सूचांक में मुंगेर बिहार में प्रथम, अधिकारी हुए सम्मानित

बिहार का कुल प्रजनन दर भी भारत के कुल प्रजनन दर के आलोक में वर्ष 2030 तक 2.1 लाया जाने का लक्ष्य है.

By AMIT JHA | October 8, 2025 6:42 PM

मुंगेर राज्य स्तर पर निर्धारित परिवार नियोजन कार्यशाला का आयोजन पटना में किया गया. जिसमें वित्तीय वर्ष 2025-26 में परिवार नियोजन सूचांक में मुंगेर ने बिहार में पहला स्थान हासिल किया है. जिसे लेकर पटना में मुंगेर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी को सम्मानित किया गया. सम्मानित होने वालों में चिकित्सा पदाधिकारी डॉ फैजुद्दीन, जिला सामुदायिक उत्प्रेरक निखिल राज तथा परिवार नियोजन परामर्शी योगेश कुमार शामिल थे. कार्यशाला की अध्यक्षता स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार से आए डॉ पुष्पा तथा परिवार कल्याण कोषांग अधिकारी मिथुन दत्ता ने की. उक्त कार्यशाला में बिहार के विभिन्न जिले की उपलब्धियों को प्रदर्शित किया गया एवं आगे बेहतर कार्य हेतु मार्गदर्शन किया किया गया. इस दौरान बताया गया कि वर्तमान में भारत का कुल प्रजनन दर 2.1 है. जिले को निर्देशित किया गया कि बिहार का कुल प्रजनन दर भी भारत के कुल प्रजनन दर के आलोक में वर्ष 2030 तक 2.1 लाया जाने का लक्ष्य है. वर्तमान में बिहार का कुल प्रजनन दर 2.8 है. इस दौरान कार्यशाला में परिवार नियोजन परामर्शियों को बेहतर काउंसलिंग करने को लेकर प्रशिक्षण भी दिया गया. साथ ही परिवार नियोजन के सूचकांकों में बेहतर प्रदर्शन पर सम्मानित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है