profilePicture

मुंगेर गंगा पुल का एक बार फिर होगा स्पैन लोड टेस्ट, 4 व 7 जून को लिया जायेगा ट्रैफिक ब्रेक

मुंगेर गंगा पुल से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए यह खबर बेहद ही जरूरी है. क्योंकि एनएचएआई की ओर से एक बार फिर श्रीकृष्ण सेतु का स्पैन लोड टेस्ट कराया जोयगा.

By BIRENDRA KUMAR SING | May 31, 2025 6:57 PM
an image

सीएसआईआर-एसईआरसी चेन्नई की टीम करेंगी जांच

प्रतिनिधि, मुंगेर. मुंगेर गंगा पुल से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए यह खबर बेहद ही जरूरी है. क्योंकि एनएचएआई की ओर से एक बार फिर श्रीकृष्ण सेतु का स्पैन लोड टेस्ट कराया जोयगा. जिसकी जांच स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग रिसर्च सेंटर चेन्नई के वैज्ञानिकों की टीम करेंगी. इसे लेकर 4 व 7 जून को श्रीकृष्ण सेतु पर ट्रैफिक ब्रेक लिया जायेगा.

बताया जाता है कि एनएचएआई की ओर से श्रीकृष्ण सेतु की क्षमता का लोड टेस्टिंग समय-समय पर कराया जाता है. स्पैन लोड टेस्टिंग के लिए एनएचएआई ने 4 जून व 7 जून को श्रीकृष्ण सेतु पर ट्रैफिक ब्रेक लिया है. एनएचएआई से मिली जानकारी के अनुसार, दोनों दिन सुबह 11 बजे से अपराह्न 4 बजे तक सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन पूरी तरह से बंंद रहेंगा. इसके लिए जिला प्रशासन से एनएचएआई को स्वीकृति भी मिल चुकी है. 4 व 7 जून को टीम पुल के पाये और अन्य संरचना को विभिन्न भारों के अधीन रखकर उनकी सहनशीलता और क्षमता का परीक्षण किया जायेगा. लोड टेस्टिंग का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि पुल अपने डिजाइन के अनुसार कार्य कर रहा है और विभिन्न भारों को सहन करने में सक्षम है या नहीं.

पुल को है 40 टन भार क्षमता सहने की शक्ति

एनएचआई की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, मुंगेर श्रीकृष्ण सेतु को 40 टन भार सहने की क्षमता है. जबकि पुल के दोनों ओर बने एप्रोच पथ का भार क्षमता 55 टन है. टीम अपने जांच के दौरान इस भार को पुल व एप्रोच पथ पर विभिन्न स्थानों पर रख कर अथवा परिचालन करवा कर यह सुनिश्चित करेंगी कि इस भार में चलते कोई रिफ्लेक्शन हो रहा है या नहीं. जिसके बाद टीम अपनी रिपोर्ट में यह जिक्र करेंगी कि पुल व एप्रोच पथ इस भार को सहने में सक्षम है अथवा नहीं.

कहते हैं परियोजना निदेशक

एनएचएआई के मुंगेर परियोजना निदेशक मनीष कुमार ने बताया कि स्पैन लोड टेस्टिंग रेगुलर वर्क में शामिल है. इसे लेकर सीएसआईआर-एसईआरसी चेन्नई की टीम यहां जांच करेगी. 4 व 7 जून को पुल पर ट्रैफिक ब्रेक लेकर भार क्षमता की जांच की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version