सीमावर्ती पुलिस अधिकारियों को मिला टास्क, चुनाव के दिन मुंगेर सीमा रहेगी सील

विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां तेज कर दी गयी है.

By ANAND KUMAR | October 12, 2025 7:26 PM

तारापुर. विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां तेज कर दी गयी है. इसी क्रम में अनुमंडल सभाकक्ष तारापुर में सीमावर्ती पुलिस पदाधिकारियों के बीच आपसी समन्वय स्थापित करने को लेकर एसडीपीओ सिंधु शेखर सिंह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी. बैठक में निर्णय लिया गया कि चुनाव के दिन सीमा पूर्ण रूप से सील रहेगी एवं सक्रिय अपराधियों पर विशेष नजर रखी जाएगी.

एसडीपीओ ने बताया कि चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता का सख्ती से पालन किया जा रहा है. साथ ही सभी बॉर्डर चेक पोस्ट और एसएसटी पॉइंट पर जांच अभियान तेज कर दी गयी है. वहीं एसडीपीओ ने परस्पर समन्वय और सूचनाओं के आदान-प्रदान के माध्यम से चुनाव अवधि के दौरान कानून-व्यवस्था को पूरी तरह नियंत्रित रखने का संकल्प लिया. बैठक में बांका एसडीपीओ अमर कुमार विश्वास, भागलपुर विधि-व्यवस्था डीएसपी नवनीत कुमार, बेलहर एसडीपीओ डॉ रविन्द्र मोहन प्रसाद, मुंगेर सदर एसडीपीओ अभिषेक आनंद, खड़गपुर एसडीपीओ अनिल कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर विवेक राज सहित सीमावर्ती जिलों के थानाध्यक्ष मौजूद थे.

चुनाव को लेकर पुलिस ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान

हवेली खड़गपुर. विधानसभा चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से रविवार को खड़गपुर पुलिस ने खड़गपुर-बरियारपुर मुख्य मार्ग में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया. प्रखंड क्षेत्र के प्रसंडो हाई स्कूल के समीप चलाये गये चेकिंग अभियान में पुलिस बलों ने आने-जाने वाले सभी छोटी-बड़ी वाहनों की बारीकी से जांच की. साथ ही वाहनों के कागजात, चालकों का पहचान पत्र और संदिग्ध सामग्री की भी तलाशी ली. बताया गया कि चुनाव के मद्देनजर किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि या असामाजिक तत्वों की आवाजाही पर पूरी नजर रखी जा रही है. जांच अभियान अन्य मार्गों पर भी जारी रहेगी, ताकि क्षेत्र में शांति और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित किया जा सके.

विद्यालय संचालक व वाहन मालिक शीघ्र उपलब्ध करायें वाहनों की सूची

असरगंज. विधानसभा चुनाव को लेकर अंचल कार्यालय परिसर में रविवार को निजी विद्यालय संचालकों एवं स्थानीय वाहन मालिकों की बैठक सीओ उमेश शर्मा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में संचालक एवं वाहन मालिकों से गाड़ी की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली गयी. सीओ ने निर्देशित किया कि चुनाव की निर्धारित तिथि से पूर्व वाहनों को तारापुर कॉलेज मैदान में जमा कर दें. उन्होंने बताया कि बस, पिकप, 407, मैजिक सहित अन्य छोटी गाड़ियां जमा करने के बाद सीजर लिस्ट दी जाएगी. उन्होंने संचालकों एवं वाहन मालिकों को उपलब्ध वाहनों की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है