स्टेट खो-खो बालक वर्ग अंडर-14 में मुंगेर बना फिर बना चैपिंयन
एसजीएफआई बिहार स्टेट खो-खो बालक वर्ग अंडर-14 में मुंगेर एक बार फिर से चैंपियन का खिताब अपने नाम किया
मुंगेर के चैंपियन बनने पर खिलाड़ियों को बधाई का तांता मुंगेर एसजीएफआई बिहार स्टेट खो-खो बालक वर्ग अंडर-14 में मुंगेर एक बार फिर से चैंपियन का खिताब अपने नाम किया. इस जीत के साथ ही मुंगेर के खिलाड़ियों ने साबित कर दिया है कि उनमें बेहतर करने की प्रतिभा है. जीत पर टीम के खिलाड़ियों को बधाई देने वाले वालों का ताता लग गया और सभी ने खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की. बताया गया कि बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा कटिहार जिला प्रशासन के सहयोग से 20 नवंबर से 22 नवंबर 2025 को आयोजित एसजीएफआई बिहार स्टेट खो-खो चैंपियनशिप आयोजित किया गया था. जिसमें मुंगेरजिला बालक वर्ग अंडर- 14 के खिलाड़ियों ने लगातार सभी मैचों में बेहतरीन खेल का प्रदर्शन कर फाइनल मे जगह बनाया. जीत का सफर फाइनल मुकाबले में जी जारी रखा. मुंगेर के खिलाड़ियों ने भागलपुर जिला को 3 प्वाइंट के अंतर से हराकर दूसरी बार विजेता का गौरव मुंगेर के नाम किया. वहीं अंडर-19 भी लगातार सभी मैच को जीतते हुए फाइनल मैच में भागलपुर जिला हार कर उपविजेता बना. इस जीत पर जिला खेल पदाधिकारी कमल किशोर, खो-खो एसोसिएशन ऑफ बिहार के महासचिव नीरज कुमार पप्पू , मुंगेर जिला खो-खो संघ के सेक्रेट्री अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी हरिमोहन सिंह सहित अन्य ने खिलाड़ियों को बधाई दी और आगे बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए शुभकमानाएं दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
