profilePicture

इंडिया गेट, पवित्र मक्का व चांद की झलक के बीच बनी झांकी रही आकर्षण का केंद्र

रविवार की देर रात मुहर्रम पर मुस्लिम धर्माबलंबियों ने प्रखंड के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में ताजिया जुलूस निकाला.

By ANAND KUMAR | July 7, 2025 8:37 PM
an image

ताजिया जुलूस के पहलाम के साथ मुहर्रम त्योहार का हुआ समापन

हवेली खड़गपुर :

खड़गपुर के पुरानी चौक पर रौशन नगर, शेख टोला, मंसूर नगर, हयात नगर सहित विभिन्न मोहल्ले से ताजिया जुलूस निकाला गया और मुख्य बाजार होते हुए पुन: अपने मुकाम की ओर रवाना हुए. रंग बिरंगी रौशनी के बीच आकर्षक झांकी के साथ निकली ताजिया जुलूस लोगों के लिए कौतूहल का केंद्र बना रहा. जिसमे मंसूर नगर का इंडिया गेट, हयात नगर के नौजवान कमेटी की पवित्र मक्का और चांद की झलक के बीच बेहतरीन झांकी प्रदर्शित की गयी. वहीं शेख टोला की खूबसूरत झांकी को लोगों ने खूब सराहा. इस दौरान अखाड़ा में नौजवानों ने हैरतअंगेज करतब दिखाये. इमामबाड़ा व शहर के मुस्लिम इलाकों में देर रात तक अकीदतमंदों का हुजूम दिखाई दिया. जुलूस के दौरान इंस्पेक्टर अरविंद कुमार एवं थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मिश्रा विधि व्यवस्था की कमान संभाले हुए थे, जबकि विभिन्न चौक चौराहे पर पुलिस बलों की तैनाती की गयी थी. वहीं मुख्य पार्षद प्रभु शंकर, राकेश चंद्र सिन्हा, समाजसेवी अमित कुमार, रजनीश झा, श्रवण केशरी, रविरंजन, हीरा अंसारी रातभर सक्रिय रहे. इधर रात 10 बजे से मोहर्रम जुलूस को लेकर बिजली आपूर्ति बाधित रही जो सोमवार की अहले सुबह 3.30 बजे के बाद बहाल हुआ.

तारापुर :

असरगंज :

मुहर्रम त्योहार के अंतिम दिन दशमी पर थाना क्षेत्र के विभिन्न मुस्लिम धर्मालंबी गांव में गाजा-बाजा के साथ ताजिया और निशान जुलूस निकाला गया. क्षेत्र के विक्रमपुर, चरसा गोदाम, मासूमगंज, बिशनपुर, खरवा, भतेरी, गोरहो, मदारपुर, वनगामा एवं आशा जोरारी से ताजिया जुलूस निकाला गया एवं गांव के समीप कर्बला में पहलाम किया गया. जुलूस के दौरान युवाओं और बुजुर्गों ने तरह-तरह के पारंपरिक हथियार के साथ करतब दिखाएं. वहीं विक्रमपुर, जलालाबाद एवं मासूमगंज से निकाली गई जुलूस का प्रखंड कार्यालय के समीप लदौआ मोड़ पर मिलन हुआ और युवा देशभक्ति गीत पर तिरंगा लेकर थिरकते नजर आये. इधर विधि व्यवस्था को लेकर थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार राय, सीओ उमेश शर्मा, अपर थानाध्यक्ष मो. हसीब, एसआई राहुल कुमार, एएसआई शंभू पासवान, अमित कुमार, नरेंद्र कुमार सहित पुलिस बल दंडाधिकारी के नेतृत्व में गश्ती करते रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

Next Article

Next Article

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version