आज व कल बंद रहेंगे एमयू के कार्यालय व मूल्यांकन केंद्र
15 नवंबर को उच्च शिक्षा विभाग पटना में बैठक आयोजित है.
मुंगेर बिहार विधान सभा चुनाव को लेकर 14 नवंबर को मुंगेर के तीनों विधान सभा क्षेत्र के लिये मतगणना होना है. जिसके लिये डीजे कॉलेज को ही वज्रगृह बनाया गया है. जहां मतगणना होगा. ऐसे में 13 नवंबर से ही क्षेत्र में प्रवेश वर्जित कर दिया जायेगा. जिसे लेकर मुंगेर विश्वविद्यालय के सभी कार्यालय व मूल्यांकन केंद्र अगले दो दिन बंद रहेंगे. इसके लिये विश्वविद्यालय ने सूचना भी जारी कर दी है. विश्वविद्यालय द्वारा जारी सूचना में कहा गया है कि बिहार विधान सभा आम चुनाव 2025 के मतगणना सेंटर एवं वज्रगृह विश्वविद्यालय मुख्यालय एवं आरडी एंड डीजे कॉलेज में स्थित है. चुनाव मतगणना की तिथि 14 नवंबर को निर्धारित है. स्थानीय प्रशासन एवं सुरक्षा के दृष्टिकोण से 13 एवं 14 नवंबर को मुंगेर विश्वविद्यालय मुख्यालय बंद रहेंगे. वही 15 नवंबर को उच्च शिक्षा विभाग पटना में बैठक आयोजित है. जिसमें सभी संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मियों की उपस्थिति सुनिश्चित है, शेष सभी कार्यालय कर्मी अपने-अपने कार्य पर उपस्थित रहेंगे. इसके अतिरिक्त परीक्षा विभाग द्वारा जारी सूचना में कहा गया है कि कुलपति के आदेशानुसार मूल्यांकन केंद्र 13 एवं 14 नवंबर को बंद रहेगा, क्योंंकि बिहार विधान सभा चुनाव के मतगणना कार्य को लेकर सुरक्षा के दृष्टिकोण से विश्वविद्यालय में प्रवेश वर्जित रहेगा. दोबारा मूल्यांकन कार्य 15 नवंबर से यथावत चलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
