एचएस काॅलेज के समीप एक घर से मोटर व पाइप की चोरी
चोरों ने मेरे घर के चहारदीवारी के मुख्य दरवाजा और कमरे का ताला तोड़कर मोटर की चोरी कर ली.
हवेली खड़गपुर : खड़गपुर थाना क्षेत्र में इन दिनों लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से आमलोग डरे सहमे हुए हैं. सोमवार की रात नगर के एचएस कॉलेज के छात्रावास के पश्चिम हिस्से में स्थित एक घर में चोरों ने मुख्य दरवाजा और कमरे का ताला तोड़कर पटवन के लिए खरीदा गया नया मोटर और पाइप की चोरी कर ली. इस मामले में पुरानी चौक निवासी राजीव कुमार उर्फ मुन्ना ने खड़गपुर थाना में आवेदन देकर शिकायत की. उन्होंने बताया कि चोरों ने मेरे घर के चहारदीवारी के मुख्य दरवाजा और कमरे का ताला तोड़कर मोटर की चोरी कर ली. इसके पूर्व भी दो बार मेरे घर में चोरी हो चुकी है. लेकिन किसी मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई. इधर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई. विदित हो कि एक सप्ताह पूर्व खड़गपुर थाना से सटे राजकीय बुनियादी विद्यालय (बेसिक स्कूल), एसडीओ आवास के बिल्कुल करीब बुनियाद केंद्र में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था. जिसके बाद से खड़गपुर पुलिस की व्यवस्था पर सवाल उठ रहा है. ——————————————————- पोक्सो एक्ट मामले का फरार आरोपी गिरफ्तार हवेली खड़गपुर : खड़गपुर थाना पुलिस ने पोक्सो एक्ट मामले में फरार चल रहे एक नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इस संबंध में थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि बीते अक्टूबर माह में रतैठा गांव के बहियार स्थित केविन में तीन युवकों द्वारा बहला फुसलाकर कर एक 11 वर्षीय बालक के साथ अप्राकृतिक यौनाचार किया गया था. जिसमें पीड़ित के पिता नंदलाल सिंह ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी. इसी मामले में आरोपी रतैठा गांव निवासी जयकिशोर सिंह के पुत्र अभिषेक कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. जबकि दो अन्य की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है. —————————————————– झांसा देकर उचक्कों ने महिला के कान की बाली उड़ाई हवेली खड़गपुर : खड़गपुर थाना क्षेत्र में इन दिनों चोरों से तो लोग परेशान हैं ही. अब जेबकतरे व उचक्के से भी परेशान होने लगे हैं. मंगलवार को नगर परिषद क्षेत्र के अंबेडकर चौक के निकट एक महिला उचक्के ने बनहरा पंचायत के मथुरा गांव निवासी राजेश दास की पत्नी भाग्य श्री देवी को झांसा देकर उसके कान की बाली को उड़ा लिया. इस संबंध में भाग्यश्री देवी ने बताया कि मैं किसी काम से बरियारपुर जा रही थी. तभी अंबेडकर चौक के समीप एक महिला ने मुझे रोककर पूछा कि कहां जा रही हो. मैंने उस को बताया कि बरियारपुर जा रही हुं और आगे बढ़ गई. वह महिला मेरा पीछा करते हुए मुझे फिर रोका और मेरे मुंह के सामने गमछा लहरा दिया. जब तक मैं कुछ समझ पाती तबतक उसने मेरे कान के दोनों बाली गायब कर दी. जब मुझे होश आया तो देखा कि मेरे सामने सड़क पर एक सोने जैसा कुछ गिरा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
