जमालपुर व आसपास के क्षेत्रों में गूंज रहे माता के भजन, संध्याकालीन आरती में श्रद्धालुओं की भीड़
शारदीय नवरात्र में जमालपुर और आसपास के क्षेत्र में सुबह से शाम तक भगवती शक्ति की अधिष्ठात्री मां दुर्गा को समर्पित भजनों की गूंज सुनायी दे रही है.
जमालपुर. शारदीय नवरात्र में जमालपुर और आसपास के क्षेत्र में सुबह से शाम तक भगवती शक्ति की अधिष्ठात्री मां दुर्गा को समर्पित भजनों की गूंज सुनायी दे रही है. वहीं शहर के विभिन्न पूजा पंडाल में संध्याकालीन आरती के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है.
सदर बाजार स्थित श्री योग माया बड़ी देवी महारानी के मंदिर में शाम को माता की आरती करने वाली महिलाओं की भीड़ एकत्रित हो रही है. वहीं टिप टॉप रोड स्थित माता बड़ी काली महारानी के मंदिर में भी प्रतिदिन श्रद्धालुओं की भीड़ पहुंच रही है. नयागांव दुर्गा मंदिर में शाम से ही देर संध्या तक श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला बना है. इस मंदिर की यह विशेषता है कि यहां शारदीय नवरात्रि के अतिरिक्त बसंती नवरात्रि के दौरान भी मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की जाती है. इधर दलहट्टा दुर्गा मंदिर में भी लगातार श्रद्धालु की भीड़ बढ़ती जा रही है. धरहरा रोड स्थित दुर्गा मंदिर में संध्या आरती के समय के बाद महिलाओं द्वारा माता के भजन से पूरा क्षेत्र भक्तिमय बना है.बारोबारी तल्ला बंगाली दुर्गा का खुला पट
जमालपुर. बारोबारी तल्ला बंगाली दुर्गा स्थान स्थित माता की प्रतिमा का पट शनिवार की संध्या श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोल दिया गया. पूजा समिति के प्रह्लाद घोष ने बताया कि माता की प्रतिमा का पट भाजपा विधान परिषद लालमोहन गुप्ता द्वारा खोला गया. बंगाली पूजा पद्धति के अनुसार छठी पूजा के दिन दर्शन के लिए माता की प्रतिमा का पट खोल दिया जाता है. ढाक और घंटा की आवाज के बीच माता के जय जयकार के शोर गूंजते रहे. मौके पर प्रमोद पासवान, रतन घोष आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
